IPL 2025 Three Days Break: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। लीग स्टेज के बाद अब फैंस प्लेऑफ के मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे कि टूर्नामेंट के बीच में कुल 3 दिन कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा। इससे पहले टूर्नामेंट भारत-पाक के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हुआ था। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से 3 दिन है जब कोई भी मैच नहीं होगा।

28 मई को नहीं होगा कोई भी मैच (IPL 2025)

बता दें कि सीजन का आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 27 मई, मंगलवार को खेला जा रहा है। इस मैच के बाद अगले दिन यानी 28 मई, बुधवार को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा, जो लीग स्टेज खत्म होने के बाद एक दिन का ब्रेक होगा। लखनऊ और आरसीबी के बीच मुकाबले के बाद तय हो जाएगा कि कौन सी टीमें क्वालीफायर-1 खेलेंगी और कौन सी एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी।

31 मई को नहीं होगा मैच (IPL 2025)

28 मई को ब्रेक के बाद 29 मई, गुरुवार को सीजन का क्वालीफायर-1 मैच खेला जाएगा। फिर इसके बाद अगले दिन यानी 30 मई, शुकवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में होंगे। इसके बाद अगले दिन यानी 31 मई, शनिवार को ब्रेक होगा और कोई मैच नहीं खेला जाएगा।

02 जून को नहीं होगा मैच

31 मई को ब्रेक के बाद 01 जून, रविवार को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा। फिर इसके अगले दिन यानी 02 जून को ब्रेक होगा जब कोई मैच नहीं खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला यानी फाइनल 03 जून, मंगलवार को खेला जाएगा। इस तरह टूर्नामेंट के बीच कुल 3 दिन का ब्रेक होगा।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें

गौरतलब है कि प्लेऑफ में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि किन टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है और कौन सी टीमें एलिमिनेटर मैच के लिए आमने-सामने आती हैं।

Read more:

IND vs ENG Test Live Streaming: कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज