Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में काफी मुकाबले खेले जा चुके हैं जहाँ कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिनसे इस सीजन काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वें पूरे तरीके से फ्लॉप हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन्ही खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।
IPL 2025: इन खिलाड़ियों के रहे है नाम बड़े और दर्शन छोटे:
ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को खरीदा था लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं। उन्होंने 4 मुकाबले में सिर्फ 19 रन बनाए है और 3 पारियों में वें दहाई का आकड़ा पार नहीं कर पाए थे।
युजवेंद्र चहल:
इस लिस्ट में अगला नाम युजवेंद्र चहल का रहा है जहां इस सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहा है जहाँ उन्होंने 3 मैच में सिर्फ एक विकेट लिया है वहीं उनकी इकॉनमी 10 की रही हैं।
हेनरिक क्लासेन
इस लिस्ट में अगला नाम हेनरिक क्लासेन, उन्हें आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ में रिटेन किया था। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन उम्मीद की टार नहीं रहा हैं। वें 5 मुकाबले में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए है जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन रहा हैं।
राशिद खान
इस लिस्ट में अगला नाम गुजरात टाइटंस के उपकप्तान रशीद खान का है जिनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं। उन्होंने 4 मुकाबले खेले है और सिर्फ एक ही विकेट चटका पाए हैं। उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया गया था।
रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपर जायंट्स ने रवि बिश्नोई को आईपीएल 2025 में 11 करोड़ में रिटेन किया था। उन्होंने 4 मुकाबले में 3 विकेट तो चटकाए है लेकिन उनकी इकॉनमी 11 से ज्यादा है और वें हर मुकाबले में 40 रन से ज्यादा खर्च कर रहे हैं।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में अंतिम नाम मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का हैं। इस सीजन से पहले उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया गया था। हालाँकि उन्होंने 3 मैच खेले है और उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए हैं।