IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है ये चार टीमें, अब एक भी मैच खेलने का कोई मतलब नहीं

आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब धीरे-धीरे अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है, जहां प्लेऑफ की जंग और भी ज्यादा रोचक हो चुकी है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 30 Apr 2025, 05:06 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब धीरे-धीरे अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है, जहां प्लेऑफ की जंग और भी ज्यादा रोचक हो चुकी है। इस वक्त तीन ऐसी टीमें है जिसका हर हाल में प्लेऑफ में पहुंचना तय है। वही नंबर चार के लिए अभी भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है,

दूसरी ओर देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में चार ऐसी भी टीमें है जिसका हर हाल में प्लेऑफ से बाहर होना तय है। यह टीमें अब लाख कोशिश करने के बावजूद भी कोई चमत्कार नहीं कर पाएगी और इनका अब कोई भी मुकाबला खेलना बेकार है।

IPL 2025: इन 4 टीमों का प्लेऑफ से बाहर होना तय

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स यह ऐसी टीमें है जिनका प्लेऑफ की रेस से बाहर होना तय नजर आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग ने 9 में से 7 मैच में हार का सामना किया है जो प्वाइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर है। वही सनराइजर्स हैदराबाद 9 में से 6 मैच हार कर 6 अंक के साथ अंक तालिका में नवे स्थान पर है।

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ आठवें स्थान पर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 मैच में केवल तीन जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है जो किसी भी हाल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। अब इनके लिए कोई चमत्कार या जादू भी काम नहीं आने वाला है, जिनका इस लीग में अब कोई भी मुकाबला खेलना बेकार है।

अभी भी इन टीमों के बीच छिड़ी है जंग

इस वक्त देखा जाए तो प्लेऑफ (IPL 2025) की रेस में अभी भी कई टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। सबसे आगे 14 अंको के साथ पहले स्थान पर बैठी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। वही मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस भी 12-12 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हालांकि पंजाब किंग्स की उम्मीद भी कायम है जिसके पास इस वक्त 11 अंक है और पूरे सीजन इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। एक जीत के साथ ये टीम अंक तालिका में ऊंची छलांग लगा सकती है।

Read Also: IPL के बीच अब दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे ये 2 खिलाड़ी, इस कारण उठाया बड़ा कदम

Follow Us Google News