IPL 2025 Big Names Will Be Missed: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले हम आपको ऐसे खिलाड़ियों से रूबरू करवाएंगे, जो 18वें सीजन में नजर नहीं आएंगे। यहां आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताया जाएगा, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी बड़ा नाम रहे। कुछ खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया, तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के लिए कोई खरीददार नहीं मिल सका।
1- शिखर धवन (IPL 2025)
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की कमान संभालते हुए नजर आए थे। आईपीएल 2024 के बाद धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। इस तरह धवन आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे।
2- बेन स्टोक्स (IPL 2025)
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 में नहीं खेलने का फैसला किया। स्टोक्स ने मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम नहीं दिया था। बताते चलें कि स्टोक्स ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 से भी खुद को बाहर रखा था। वह आखिरी बार 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
3- दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल 2024 के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। कार्तिक पिछले तीन सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे। 39 साल के कार्तिक इस बार आरसीबी के साथ मेंटॉर और बैटिंग कोच के रूप में नजर आएंगे।
4- स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2025 के लिए कोई खरीददार नहीं मिला था। स्मिथ ने 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखी थी। बात सिर्फ इस साल की नहीं है, बल्कि स्मिथ को बीते कुछ सीजन से आईपीएल में मौका नहीं मिल पा रहा है। वह आखिरी बार आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
चोटिल खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में कोलकाता के उमरान मलिक इंजरी के चलते बाहर हो गए। इसके अलावा हैदराबाद के ब्राइडन कार्ड, मुंबई इंडियंस के अल्लाहगजनफर और लिजार्ड विलियम्स बाहर हो चुके हैं।