IPL 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार कुछ टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
IPL 2025: इन 5 टीमों ने अब तक नहीं किया अपने कप्तानों का ऐलान, नए लीडरशिप के साथ उतरेंगी मैदान में

Table of Contents
आईपीएल 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार कुछ टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। अब तक पांच फ्रेंचाइज़ियों ने अपने कप्तान को लेकर सस्पेंस बना रखा है, जिससे फैंस के बीच भी इसको लेकर काफी चर्चा है।
KKR और दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं किया कप्तान का ऐलान
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अब तक अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं किया है। केकेआर ने श्रेयस अय्यर को इस नीलामी से पहले जाने दिया था जहाँ कुछ रिपोर्ट के मुताबिक अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह या वेंकटेश अय्यर कप्तान हो सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल या के एल राहुल में से एक को कप्तान बना सकती हैं।
ये 3 टीमें खेलेंगी नए कप्तान के साथ
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत को इस बार लखनऊ की कमान सौंपी गई है। उनके अनुभव और आक्रामक खेल को देखते हुए टीम ने बड़ा फैसला लिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)– विराट कोहली के बाद इस बार आरसीबी को नया कप्तान मिला है। टीम ने राजत पाटीदार को लीडरशिप सौंपी है, जो घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म के लिए जाने जाते हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) – पंजाब किंग्स ने इस बार श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया है। उनके नेतृत्व में टीम नए तेवर के साथ खेलने को तैयार है।
IPL 2025 में नए दौर की शुरुआत
आईपीएल 2025 कई नई कहानियों और नए नेतृत्व के साथ एक रोमांचक सफर शुरू करने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये नए कप्तान अपनी-अपनी टीम को किस तरह से संभालते हैं और क्या यह बदलाव इन टीमों के लिए कामयाबी लेकर आएगा।
Read More Here: