IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से इन 3 टीमों का बाहर होना लगभग तय, क्वालीफाई करने का नहीं बन रहा समीकरण

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत के साथ ही सभी टीमों ने बड़ी ही मजबूती के साथ शुरुआत की लेकिन जैसे-जैसे यह लीग आगे बढ़ता गया, प्लेऑफ के लिए कहीं ना कहीं स्पष्ट रूप से नतीजे सामने आने लगा कि कौन सी टीमे इसमें बाजी मारेगी।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 25 Apr 2025, 10:24 PM
iconUpdated: 25 Apr 2025, 10:33 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत के साथ ही सभी टीमों ने बड़ी ही मजबूती के साथ शुरुआत की लेकिन जैसे-जैसे यह लीग आगे बढ़ता गई, प्लेऑफ के लिए कहीं ना कहीं स्पष्ट रूप से नतीजे सामने आने लगे कि कौन सी टीमे इसमें बाजी मारेगी। इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल की तीन बड़ी टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर होती नजर आ रही है, जिसे किसी भी हाल में अगले चरण के लिए जगह नहीं मिलने वाली है। इन टीमों में एक से बढ़कर एक नाम शामिल है जो आपको हैरान कर सकते हैं।

IPL 2025: प्लेऑफ की रेस से इन तीन टीमों का बाहर होना लगभग तय

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त देखा जाए तो प्लेऑफ को लेकर रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है, पर इस वक्त तीन ऐसी टीमें है जो अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और किसी भी सूरत में इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंच पाना मुश्किल दिख रहा है जिसमें चेन्नई सुपर किंग, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स जैसी बड़ी टीमों का नाम शामिल है।

इन तीनों ही टीमों ने अभी तक अपने खेले गए 8 में से 6 मुकाबले हारे हैं और नेट रन रेट के मुकाबले इस वक्त राजस्थान आठवें, हैदराबाद नौवें और चेन्नई की टीम दसवें स्थान पर है, जिनके लिए प्लेऑफ (IPL 2025) में क्वालीफाई करना अब लगभग नामुमकिन दिख रहा है। इन तीनों ही टीम को अभी बचे हुए 6 मैच और खेलने हैं। अगर इसमें से एक मैच भी हारी तो फिर यह चुपचाप इस टूर्नामेंट से अपने आप को बाहर कर सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी टीम को इस लीग से बाहर नहीं किया गया है।

बेहद मजबूत दिख रही ये चार टीमें

इस वक्त आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइंट्स टेबल में एक नजर डालें तो गुजरात टाइटंस 8 में से 6 मैच जीत कर टेबल टॉपर बनी हुई है, जिसके 12 अंक है। वही दिल्ली कैपिटल्स के भी इतने ही अंक है लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने के कारण गुजरात टॉप पर है और दिल्ली दूसरे नंबर पर है। वहीं तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है जिसने अपने 9 में से 6 मैच जीते हैं और इसके भी 12 अंक है। वहीं चौथे नंबर पर हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है जिसने 9 में से 5 में जीते हैं और उसके 10 अंक है।

हालांकि चौथे पोजीशन के लिए मुंबई के साथ-साथ पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, क्योंकि इन टीमों के भी 10-10 अंक है और आने वाले मुकाबले के साथ नंबर चार की पोजीशन के लिए समीकरण बदल सकते हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किल दिख रहा है जिसने अभी तक आठ में से केवल तीन मैच ही जीते हैं और वह अंक तालिका में इस वक्त सातवें स्थान पर है।

Read Also: KKR vs PBKS Winner Prediction: पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

Follow Us Google News