आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आज बेहद ही रोचक मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जहां एक तरफ गुजरात का लक्ष्य था कि वह इस मुकाबले को जीत कर टॉप 2 में अपनी जगह बनाएं, वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स जिसके लिए अब इस टूर्नामेंट में खोने को कुछ नहीं था वह मजबूती से अपने खिलाड़ियों के साथ उतरी।
लेकिन टीम ने जो कमाल दिखाया उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसी टीम को हराया है जो इस वक्त केवल टॉपर बनी हुई है और एक या दो नहीं बल्कि 83 रनों से मात दी है। इस हार के बाद गुजरात टाइटंस के टॉप-2 (IPL 2025) में बने रहने की उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल काफी मायूस नजर आए।
IPL 2025: सीएसके की जीत पर गदगद दिखे धोनी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस तरह से समाप्त किया उसे देखकर धोनी काफी खुश नजर आए, जहां उन्होंने अपनी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग की तारीफ की। उन्होंने कहा हमारी टीम ने शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे।
अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में शाहरुख खान, साईं सुदर्शन को पवेलियन भेजा। इस सीजन ये पहला मौका है जब गुजरात टाइटंस ने लगातार दो मैच गंवाए हैं। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स जिनके लिए इस सीजन अब खोने को कुछ नहीं है। उन्होंने अपने सीजन का अंत शानदार तरीके से किया।
बैक टू बैक दो मैच हार पर क्या बोले कप्तान गिल?
लगातार बैक टू बैक आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दो मुकाबले हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि 'मुझे लगता है पावरप्ले में ही खेल हमसे दूर चला गया। हम कभी उसके बाद गेम में वापसी नहीं कर पाए। 230 रनों का पीछा करना हमेशा मुश्किल लक्ष्य होता है, पहले से ही बाहर हो चुकी टीमों के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता और वह पूरी ताकत के साथ खेलते हैं।
हम दबाव की स्थिति में शांत नहीं रह पाए और मुझे लगता है कि हम दबाव में आ गए। बीच के ओवर में रनों पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर यह चुनौतीपूर्ण होगा'। पिछले दोनों मैचो में टीम ऐसा करने से चूकती नजर आई।
इस मुकाबले (IPL 2025) की अगर बात करें तो टॉस जीत पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाएं लेकिन गुजरात की टीम 18.3 ओवर में ही 147 की स्कोर पर ऑल आउट हो गई जहां 83 रन के बड़े अंतर से चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच जीत लिया।