IPL 2025 New Schedule After Suspension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को मद्दे नजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) को बीच में एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया। बोर्ड की तरफ से 57 लीच मैच पूरे और 58वां लीग मैच रद्द होने के बाद शुक्रवार (09 मार्च) को यह फैसला लिया गया। ऐसे में अब फैंस में मन में सवाल यह उठ रहा है कि अब टूर्नामेंट के नए शेड्यूल पर बोर्ड की तरफ से क्या अपडेट दिया गया।

टूर्नामेंट का शेड्यूल (IPL 2025)

स्थगित होने से पहले सीजन का फाइनल 25 मई, रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना था। टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका था। कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 57 मैच पूरे हो गए थे। तो आइए जानते हैं कि बोर्ड ने टूर्नामेंट के नए शेड्यूल को लेकर क्या कुछ जानकारी दी है।

टूर्नामेंट के नए शेड्यूल को लेकर जानकारी (IPL 2025)

बता दें कि आईपीएल की तरफ से जारी की गई मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और वेन्यू के बारे में आगे की जानकारी हालात का मुआयना करने के बाद दी जाएगी। बोर्ड की तरफ से फिलहाल कोई तारीख नहीं बताई कि कब टूर्नामेंट के नए शेड्यूल का एलान होगा।

सीजन में कितने मैच बाकी?

गौरतलब है कि 18वें सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं। इसके अलावा फाइनल को मिलाकर 4 नॉकआउट मैच होने हैं। स्थगित होने से पहले कुल 57 लीग मैच खेले जा चुके हैं। वहीं दिल्ली और पंजाब के बीच 58वां लीग मैच रद्द कर दिया था। इस मैच के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट्स नहीं दिया गया था, जिससे यह साफ हो जाता है कि यह मुकाबला दोबोरा होगा।

इस लिहाज से 18वें सीजन में कुल 13 लीग मैच और 4 नॉकआउट मैच बाकी हैं। फाइनल को मिलाकर ओवरऑल कुल 17 मैचों खेले जाने बाकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी मैच कब होते हैं।

Read more:

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच रोहित शर्मा के इस बयान ने इंडियन आर्मी का बढ़ाया जोश, फर्जी खबरों पर भी दी ये टिप्पणी!