क्या आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी? माही के सबसे करीबी दोस्त ने बीच आईपीएल उठाया संन्यास के राज से पर्दा

IPL 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्लेऑफ में जगह बना रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) का प्रदर्शन निराशदायक रहा है। अभी तक चेन्नई ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमे से उन्हें सिर्फ दो में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रदर्शन के साथ आज वह अंक तालिका की लिस्ट में सबसे निचे यानी 10वें स्थान पर है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 27 Apr 2025, 08:04 PM

IPL 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्लेऑफ में जगह बना रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) का प्रदर्शन निराशदायक रहा है। अभी तक चेन्नई ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमे से उन्हें सिर्फ दो में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रदर्शन के साथ आज वह अंक तालिका की लिस्ट में सबसे निचे यानी 10वें स्थान पर है।

IPL 2025: अगले सीजन टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव

खराब प्रदर्शन(IPL 2025) को देख साफ कहा जा सकता है कि अगले सीजन(IPL 2026) में चेन्नई बड़े बदलाव करेगी। अगले सीजन होने वाले बदलाव को लेकर चर्चा शुरू हो गया है। चेन्नई टीम की बात हो और उसमे एमएस धोनी का नाम ना आए ऐसा हो सकता है। लोगो के जहन में यह सवाल आने लगा है कि धोनी का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है, तो क्या अगले सीजन से धोनी भी टीम से बाहर हो जाएगें ? इस सवाल का जवाब खुद सीएसके के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने दिया है।

IPL 2025
IPL 2025

सुरेश रैना ने चेन्नई के प्रदर्शन को लेकर खुल कर बात की है। उनका मानना है कि टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते है लेकिन एमएस धोनी कम से कम एक सीजन और खेलते हुए नज़र आएँगे। सुरेश रैना ने यह बात खेल एंकर जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा है। उन्हें उम्मीद है कि अगले सीजन चेन्नई बेहतरीन योजना के साथ मैदान में उतरेगी।

किसी नीलामी में धोनी को शामिल होते हुए नहीं देखा : सुरेश रैना

एंकर से बात करते हुए रैना ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगले सीजन में सीएसके बेहतर योजना के साथ उतरेगी और धोनी भी एक और सीजन जरूर खेलेंगे।” इतना ही नहीं उन्होंने धोनी के आखिरी फैसला करने वाले सवाल का भी जवाब दिया उन्होंने कहा, “लोग हमेशा कहते हैं कि एमएस धोनी आखिरी फैसला करते हैं, लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी किसी नीलामी में धोनी को शामिल होते हुए नहीं देखा। मैं खुद भी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं रहा हूं। धोनी सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जिन्हें रिटेन करना है या नहीं, लेकिन नीलामी के फैसलों में वह कभी हिस्सा नहीं लेते।”

IPL 2025: धोनी ब्रांड के लिए खेलते हैं

सुरेश रैना ने धोनी के इस उम्र में खलेने की सवालों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इसपर कहा कि एमएस धोनी अब सिर्फ ब्रांड अपने नाम और फैंस के लिए खेल रहे हैं। वह हमेशा पूरी मेहनत के साथ खेलते हैं। वह इस उम्र में विकेटकीपिंग के साथ-साथ कप्तानी कर रहे हैं। वह पूरी टीम को संभाल रहे हैं लेकिन सवाल यहां पर ये होना चाहिए कि बाकी 10 खिलाड़ी क्या कर रहे हैं।

उन्होंने खिलाड़ियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों को 18 करोड़, 17 करोड़ या 12 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, वह अपने कप्तान का साथ क्यों नहीं दे रहे, खासकर तब उन टीमों से हार रहे हैं, जिनसे आज तक कभी नहीं हारे थे। इसमें सुधार की बहुत जरूरत है।

Read More : IPL 2025, RR vs GT Ticket: राजस्थान बनाम गुजरात मैच की सस्ती टिकट कैसे और कहां खरीदें, जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

Follow Us Google News