IPL 2025 Super Over New Rules: 'सुपर ओवर' पर लगा ब्रेक, BCCI ने बना दिया नया नियम!

IPL 2025 Super Over: आईपीएल 2025 में सुपर ओवर को लेकर नए नियम को लागू कर दिया गया है।

iconPublished: 22 Mar 2025, 04:34 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:21 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले 'सुपर ओवर' पर मानिए ब्रेक लगा दिया। नहीं, नहीं... सुपर ओवर (Super Over) को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है, जबकि हुआ ऐसा कि बीसीसीआई ने अनलिमिटेड सुपर ओवर का रोमांच खत्म कर दिया है। तो आइए समझते हैं कि पूरा नियम क्या है।

'Super Over' के लिए बीसीसीआई का नया नियम

क्रिकबज के मुताबिक, बीसीसीआई ने 18वें सीजन की शुरुआत से पहले हुई सभी 10 कप्तानों की बैठक में बताया कि सुपर ओवर के लिए मैच के बाद एक घंटे की समयसीमा तय की गई है।

पहले ऐसा था कि मैच का नतीजा निकालने के लिए अनलिमिटेड सुपर ओवर होते थे। लेकिन अब, सुपर ओवर के लिए मुख्य मैच खत्म होने के बाद 1 घंटे का वक्त दिया जाएगा। 1 घंटे के अंदर अनलिमिटेड सुपर ओवर हो सकते हैं। अगर 1 घंटे में हुए तमाम सुपर ओवर में मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है, तो फिर मुकाबले का नतीजा टाई माना जाएगा।

वहीं मैच के बाद पहले सुपर ओवर की शुरुआत 10 मिनट के अंदर होनी चाहिए। अगर पहला सुपर टाई हो जाता है, तो दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के अंदर शुरू होना चाहिए। वहीं इस बात को मैच रेफरी तय करेगा कि 1 घंटे में होने वाला आखिरी सुपर ओवर कौन सा होगा।

सिर्फ लीग मैचों में ही लागू होगा नियम (Super Over)

बता दें कि 1 घंटे के अंदर होने वाले सुपर ओवर का नियम सिर्फ लीग मैचों में ही लागू होगा। नॉकआउट मैचों में सुपर ओवर के लिए 1 घंटे की बाध्यता नहीं होगी।

IPL 2025 का पहला मैच (Super Over)

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी, जबकि सात बजे से होगी।


Read more:

IPL 2025: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ KKR और RCB का मैच तो किसको होगा फायदा? समझें नियम

Follow Us Google News