Which Team Can Eliminate Next In IPL 2025 After CSK And RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) धीरे-धीरे अपने अंत की तरफ बढ़ चला है। अब टूर्नामेंट का फाइनल होने में एक महीने से भी कम का वक्त बाकी रह गया है। 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। हर बार की तरह इस दफा भी कुल 6 टीमें एलिमिनेट होंगी और बाकी 4 टीमें प्लेऑफ में जगह हासिल करेंगी। तो आइए जानते हैं कि चेन्नई और राजस्थान के बाद एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम कौन सी हो सकती है।

18वें सीजन में एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम (संभावित)

आंकड़ों के लिहाज से पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद सीजन में एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बन सकती है। हालांकि अभी टीम के पास प्लेऑफ में जगह हासिल करने के पूरे चांस हैं।

कैसे एलिमिनेट हो सकती है SRH की टीम (IPL 2025)

बता दें कि हैदराबाद को अगला मुकाबला 02 मई, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। टीम को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। हैदराबाद ने एलिमिनेट हो चुकी चेन्नई और राजस्थान के अलावा अब तक सबसे कम जीत दर्ज की हैं।

हैदराबाद के लिए हर मैच जीतना जरूरी (IPL 2025)

फिलहाल हैदराबाद ने 9 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 में जीत दर्ज करके 6 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। अगर टीम गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हार जाती है, तो फिर आखिरी चार मैचों में जीत हासिल करके टीम सिर्फ 14 पॉइंट्स ही हासिल कर सकेगी, जो डायरेक्ट क्वालीफिकेशन के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। वहीं अगर टीम लगातार दो मैच गंवा देती है, जो उनका भी चेन्नई और राजस्थान की तरह एलिमिनेट होना तय हो जाएगा।

ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद अपने बाकी सभी मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है। अगर टीम अगले पांचों में जीत हासिल कर लेती है, तो उनके पास 16 पॉइंट्स हो जाएंगे, जिसके साथ दूसरों पर निर्भर रहे बगैर डायरेक्ट क्वालीफिकेशन हो सकता है।

Read more:

RCB vs CSK: एक दिन पहले जानिए कौनसी टीम जीतेगी Royal Challengers Bengaluru बनाम Chennai Super Kings के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, सटीक भविष्यवाणी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।