IPL 2025: 'बारिश' ने हैदराबाद को किया 'एलिमिनेट', बाहर होने वाली बनी तीसरी टीम; जानें अब किसके बीच प्लेऑफ की जंग

Sunrisers Hyderabad: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी।

iconPublished: 06 May 2025, 12:08 AM
iconUpdated: 06 May 2025, 12:11 AM

IPL 2025 Sunrisers Hyderabad Eliminate: आईपीएल 2025 का 55वां लीग मैच सनराजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में था। मुकाबले में किसी टीम की नहीं बल्कि बारिश की जीत हुई। दरअसल पहली पारी के बाद आई बारिश के कारण मुकाबला बेनतीजा रहा, जिसके चलते हैदराबाद की टीम एलिमिनेट होकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। तो आइए जानते अब किन-किन टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस है।

Sunrisers Hyderabad एलिमिनेट होने वाली बनी तीसरी टीम

बता दें कि पिछले सीजन की रनरअप Sunrisers Hyderabad आईपीएल के 18वें सीजन में एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बनी। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमें टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी हैं। बताते चलें कि चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी।

अब प्लेऑफ के लिए किन टीमों के बीच होगी जंग

Sunrisers Hyderabad के बाहर होने के बाद अब कुल 7 टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह हासिल करने की जंग है। 7 में से 4 टीमें प्लेऑफ में जगह हासिल करेंगी। प्लेऑफ की जंग में मौजूद 7 टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है।

पॉइंट्स टेबल में सभी 7 टीमों की स्थिति

55 लीग मैच पूरे हो जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 पॉइंट्स और +0.482 के नेट रनरेट के साथ पहले पायदान पर है। बेंगलुरु का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का है। फिर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 15 पॉइंट्स और +0.376 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद मुंबई इंडियंस 14 पॉइंट्स व +1.274 के नेट रनरेट के साथ तीसरे और गुजरात टाइटंस 14 पॉइंट्स व +0.867 के नेट रनरेट के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है।

टॉप- 4 के बाद दिल्ली कैपिटल्स 13 पॉइंट्स व +0.362 के नेट रनरेट के साथ पांचवें, कोलकाता नाइट राइडर्स 11 पॉइंट्स व +0.249 के नेट रनरेट के साथ छठे और लखनऊ सुपर जायंट्स 10 पॉइंट्स व -0.469 के नेट रनरेट के साथ सातवें पायदान पर है। लखनऊ के पास सबसे कम पॉइंट्स हैं।

Read more:

IPL 2025 में पैट कमिंस की अनोखी हैट्रिक, जानकर युजवेंद्र चहल भी शर्मा जाएं

Follow Us Google News