IPL 2025 RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च, रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह संडे डबल हेडर का पहला मैच होगा। मुकाबले की शुरुआत दोपहर में साढ़े तीन बजे से होगी। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट मैच प्रिडिक्शन क्या हो सकती है।

पिच रिपोर्ट (IPL 2025 SRH vs RR)

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। यहां पर बैटिंग करना काफी आसान होता है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस मैदान पर होने वाला मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। यह हैदराबाद की सरजमीं पर 18वें सीजन का पहला मुकाबला होगा। ऐसे में पिच को लेकर पूरी तरह से ठीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। इस मैदान पर कुल 77 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 और बॉलिंग करने वाली टीम ने 42 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

मैच प्रिडिक्शन (IPL 2025 SRH vs RR)

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में हैदराबाद ने 11 बार और राजस्थान ने 9 बार जीत हासिल की है। इस लिहाज से मुकाबले का प्रिडिक्शन कर पाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि हैदराबाद की मजबूत टीम को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुकाबले में SRH हावी दिख सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

Read more:

बदतमीज निकलीं शोएब मलिक की बेगम सना जावेद? टीवी शो में किया दिग्गज पाकिस्तानी कप्तान को ट्रोल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।