लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी हैदराबाद; देखें दोनों की धांसू प्लेइंग XI

IPL 2025 SRH vs LSG Toss: आईपीएल 2025 के 7वां लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबले के लिए ...

iconPublished: 27 Mar 2025, 06:59 PM
iconUpdated: 27 Mar 2025, 07:19 PM

IPL 2025 SRH vs LSG Toss Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 7वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। मुकाबले के लिए लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वहीं, हैदराबाद ने कोई बदलाव नहीं किया।

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव (IPL 2025)

मुकाबले के लिए लखनऊ में एक बदलाव देखने को मिला। टीम ने स्टार ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

टॉस के बाद क्या बोले लखनऊ के कप्तान?

टॉस के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि हमें उन्हें जल्दी आउट करना होगा और चेज करना होगा। यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हमारे पास चेज करने के लिए बैटिंग है। इकलौता बदलाव आवेश खान वापस आए हैं, शाहबाज अहमद बाहर हुए हैं।"

टॉस के बाद क्या बोले हैदराबाद के कप्तान?

टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "इससे हमारे लड़कों के काम करने का तरीका नहीं बदलता, हम हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करते हैं। यह मजेदार है। यहां तक ​​कि एक ओवर में 10 या 11 रन देना भी कभी-कभी मैच जीतने वाला हो सकता है। हम एक टीम के रूप में मैच जीतना चाहते हैं और एक बॉलिंग यूनिट के रूप में अच्छा करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम बड़ा स्कोर करेंगे।"

मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।

मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

Read more:

क्या रोहित शर्मा का होने वाला है पत्ता साफ? IPL 2025 के बीच सामने आई चौंकाने वाली खबर

Follow Us Google News