Pat Cummins Statement: पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के 15वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस अच्छे मूड में नहीं दिखाई दिए। यह हैदराबाद के लिए लगातार तीसरी हार रही, जिस पर कमिंस ने बात की।
केकेआर के खिलाफ मिला हार के बाद क्या बोले Pat Cummins
केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा,
"अच्छा वक्त नहीं है। मुझे लगता है कि यह चेज किया जा सकता था। विकेट अच्छा था। फील्ड में कुछ ज्यादा ही रन दे दिए और जाहिर है फिर फ्लॉप हो गए (बल्लेबाजी में)। हमें रियल होना पड़ेगा, लगातार तीन मैचों में हमारे लिए यह कारगर साबित नहीं हुआ। हमें शायद यह देखने की जरूरत है कि क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे।"
क्या गलत हुआ? (Pat Cummins)
हैदराबाद के कप्तान ने आगे बात करते हुए कहा,
"यह मुख्य रूप से हमारी फील्डिंग थी, गेंदबाजी ज्यादा खराब नहीं थी। हमें कुछ कैच लेकर उन्हें पहले रोक देना चाहिए था।"
जैम्पा को क्यों नहीं खिलाया?
केकेआर के लिए स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन हैदराबाद की तरफ से चार ओवर ही स्पिनर्स ने डाले। कमिंस ने जैम्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमने केवल 3 ओवर स्पिन गेंदबाजी की, गेंद भी हमारे लिए ग्रिप नहीं कर रही थी। इसलिए उनके बगैर जाने का फैसला किया।"
फिर आगे कमिंस ने हार को लेकर कहा, "मैं शायद इस पर विचार करूंगा कि क्या हम अलग-अलग विकल्पों का उपयोग कर सकते थे, लेकिन मैं इस पर ज्यादा विस्तार से बात नहीं करना चाहता। हम उस वेन्यू पर वापस जा रहे हैं जिसे हम अब अच्छी तरह से जानते हैं।"
Read more: