Pat Cummins Statement: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 51वां लीग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को 38 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद हैदराबाद का प्लेऑफ की रेस से बाहर होना लगभग तय हो गया। वहीं हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने किसे हार का जिम्मेदार ठहराया।
Pat Cummins ने खुद को क्यों बताया दोषी?
मैच के बाद बात करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "गेंद के साथ हमारा पॉवरप्ले अच्छा नहीं था, मैं वहां पर दोषी था। वहां हमने 20 रन ज्यादा दिए। बीच में हमें कैच पकड़ने पड़े। मैं वहां पर दोषी था। शायद 200 चेज करना ज्यादा ठीक होता।
गुजरात के बल्लेबाजों पर बोले पैट Pat Cummins
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आगे कहा, "गुजरात में क्लास बल्लेबाज हैं। वो कुछ खराब नहीं करते। अगर आप खराब गेंद डालेंगे तो वो बाहर भेजेंगे और हमने काफी खराब गेंदबाजी की। उनमें क्वालिटी है, इस मैदान को अच्छे से जानते हैं। हम अपने बेस्ट पर नहीं थे।"
कहां हुए मैच से बाहर?
पैट कमिंस ने आगे कहा, "यह अच्छा विकेट था। 14 ओवर में 140 हमारे गेंदबाजों की अच्छी कोशिश थी। लगा कि बल्लेबाजों के साथ हम गेम में हैं, लेकिन आखिर में यह काफी दूर था।"
अभिषेक शर्मा पर बोले कमिंस
पैट कमिंस ने अभिषेक शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, "अभिषेक ने शानदार बैटिंग की, नितीश ने भी अच्छा किया। हमने बल्लेबाजों के लिए ज्यादा कुछ छोड़ दिया था। हमें कुछ उम्मीदें रखनी होंगी। पिछले साल मेगा ऑक्शन हुआ था। उम्मीद है कि यह ग्रुप तीन साल के लिए साथ होगा, इसलिए खेलने के लिए बहुत कुछ होगा।"
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।