आईपीएल 2025 में अब तक तीन टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसमे श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स का भी नाम शामिल है। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर 17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में जीत गए हैं। अब पंजाब किंग्स अपने बचे दोनों मैचों को जीतकर टॉप-2 में जगह बनाकर क्वालिफायर-1 तक पहुंचने की योजना बना रही है। ऐसे में आइयें जानते हैं क्या है पंजाब की रणनीति ?

दिल्ली के खिलाफ Shreyas Iyer की वापसी

जयपुर में हुए राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हाथ में चोट लगने के कारण मैदान से दूर थे। लेकिन वह बाहर बाउंड्री पर खड़े होकर एक अच्छी रणनीति बनाएं और टीम को जीत भी दिलाई। अब पंजाब किंग्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। पंजाब का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ है, जिसमे खुद अय्यर मैदान में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) की चोट में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। रिकवरी को देखे उम्मीद है कि दिल्ली के खिलाफ अगले मुकाबले में अय्यर मैदान में उतर सकते हैं। उनकी लीडरशिप के साथ-साथ टीम को उनकी बल्लेबाजी की भी जरूरत है।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

दिल्ली के खिलाफ विदेशी खिलाड़ियों की हुई वापसी

पंजाब किंग्स के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिश आज 20 मई को पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने वाले हैं। इतना ही नहीं एरॉन हार्डी भी मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।

इसके अलावा घायल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। इन सबके अलावा राजस्थान के खिलाफ पहले ही मिशेल ओवेन ने डेब्यू कर लिया है। अब दिल्ली के लिए पंजाब से भिड़ना और भी ज्यादा मुश्किल होने वाला है।

Read More: CSK के लिए Dewald Brevis क्यों पहनते हैं 12 नंबर की जर्सी? युवा खिलाड़ी ने खुद बताया इसके पीछे का खास कनेक्शन