IPL 2025: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में जो मुकाबला खेला गया, वह कई मायने में रोचक रहा। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जोश इंग्लिश को वन डॉन पर भेजने के फैसले के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर की भी वह काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
दरअसल मयंक यादव जो कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अपनी गेंदबाजी रफ्तार को लेकर चर्चा में रहते हैं, उनका मुकाबला करने के लिए कप्तान ने यह फैसला लिया और ये पूरी तरह से कारगर साबित हुआ क्योंकि प्रियांश आर्य को जल्दी आउट करने के बावजूद भी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम पंजाब किंग्स पर अपना दबदबा नहीं बना पाई, जहां जोश इंग्लिश को नंबर तीन पर लाना कप्तान के लिए बिल्कुल सही और सटीक फैसला था।
IPL 2025: नंबर तीन पर इंग्लिश ने आकर मचाया कोहराम

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी टीम की पारी के दूसरे ओवर के दौरान ही आक्रामक रूप से अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया। दूसरे ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने मयंक यादव के होश उड़ा दिए। मयंक यादव जब पहली गेंद पर सिर्फ एक रन देने में कामयाब हुए तो उन्हें लगा कि उनका यह ओवर अच्छा जाएगा लेकिन जोश इंग्लिश ने इसके बाद जो कहर मचाया वह देखने लायक था।
मयंक यादव जिन्होंने पिछले सीजन 156.27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की, इस बार उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई। भरपूर रूप से जोश इंग्लिश ने इसका फायदा उठाया और अपने छक्के को दर्शकों के बीच पहुंचाया।
प्लेऑफ के लिए मजबूत दिख रही पंजाब किंग
धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने प्रभ सिमरन सिंह की 91 रन और श्रेयस अय्यर की 45 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 236 रन बनाए
जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 199 रन ही बना पाई और 37 रनों से यह मुकाबला जीत कर पंजाब किंग अब प्लेऑफ की रेस में काफी आगे आ चुकी है, जो इस वक्त 15 अंकों के साथ अंक तालिका (IPL 2025) में दूसरे स्थान पर है। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स छठी हार के साथ सातवें पायदान पर पहुंच चुकी है।
Read Also: SRH को लगा एक और बड़ा झटका, बिना एक भी मुकाबला खेले खिलाड़ी हो गया बाहर, रिप्लेसमेंट की ही घोषणा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।