Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि टूर्नामेंट का 18वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होकर 25 मई को फाइनल के साथ समाप्त होगा। हालांकि, आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
23 मार्च से शुरुआत, 25 मई को फाइनल
आज बीसीसीआई की बैठक में नए कोषाध्यक्ष और सचिव की जिम्मेदारियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही, महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आयोजन स्थलों को लेकर भी लगभग सहमति बन गई है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया था। वहीं, फाइनल 26 मई को हुआ था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रॉफी जीती थी।
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम पर चर्चा कब?
इसके अलावा, बीसीसीआई ने आईपीएल के नए कमिश्नर की नियुक्ति कर दी है। आगामी 18-19 जनवरी को होने वाली बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी। 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के साथ बीसीसीआई के नवनियुक्त सचिव भी अपनी नई भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगे।
मेगा ऑक्शन में बरसे करोड़ों
पिछले साल हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में जमकर धनवर्षा हुई थी। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में बिककर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनके बाद श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) का नंबर आया। 574 खिलाड़ियों की फाइनल सूची के बाद टीमों ने बड़े नामों पर भारी बोली लगाई थी। वहीं, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे।
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।