कब होगी IPL 2025 की शुरुआत? क्या है फाइनल की डेट? जानें वेन्यू, मैच टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग समेत 18वें सीजन की फुल डिटेल्स

IPL 2025 Match Details: आईपीएल 2025 में जानिए कितनी टीम भाग लेंगी, कितने मैदानों में मैच खेले जाएंगे, फाइनल मैच कहां और किस तारीख को होगा? यहां आपको सारी डिटेल्स मिलेंगी।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 12 Mar 2025, 04:52 PM
iconUpdated: 18 Apr 2025, 12:59 PM

IPL 2025 Schedule Live Streaming Details: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट में कुल 10 टीम भाग लेंगी, जिसकी शुरुआत 22 मार्च को होगी और पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा। यहां आपको IPL 2025 सीजन से जुड़ी सारी डिटेल्स मिलेंगी, फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा।

कब शुरू होगा IPL 2025?

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा, सीजन का पहला मैच RCB और KKR के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स डिफेंडिंग चैंपियन है और जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। बता दें कि 22 मार्च को सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा

कितने मैदानों पर कितने मैच खेले जाएंगे?

आईपीएल 2025 टूर्नामेंट 22 मार्च-25 मई तक खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के मैचों के आयोजन लिए कुल 13 मैदानों को चुना गया है। टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। पिछले सीजन की तरह इस बार कुछ मुकाबले धर्मशाला और गुवाहाटी के मैदानों में भी खेले जाएंगे।

IPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

आईपीएल 2025 के अधिकांश दिन दो मैच खेले जाएंगे, हालांकि शुरुआती दिन एक ही मैच खेला जाएगा। दिन में होने वाला मैच दोपहर में 3:30 बजे से शुरू होगा, वहीं शाम के समय होने वाला मैच 7:30 बजे से शुरू होगा। इस बार सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स हैं। वहीं ग्रुप बी में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और LSG हैं।

कब होगा फाइनल मैच?

आईपीएल 2025 का शुरुआती और फाइनल मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना है। बता दें कि फाइनल से ठीक पहले दूसरा क्वालीफायर मैच भी कोलकाता में ही खेला जाना है।

Follow Us Google News