Table of Contents
IPL 2025 का 50वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत टॉस से हुई, जो की राजस्थान ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी RR के अनुभवी तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा(Sandeep Sharma) नही करेंगे।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स का पिछला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ हुआ था। इस दौरान संदीप शर्मा के उंगली में चोट लग गई थी,जिसके कारण वह अब पूरी तरह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
फ्रेंचाइज़ी ने दी जानकारी
आज 1 मई को फ्रेंचाइज़ी ने संदीप शर्मा की चोट को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि अब संदीप शर्मा की जगह टीम में नए गेंदबाज को शामिल किया जाएगा। फ्रेंचाइज़ी ने संदीप शर्मा की बहादुरी के बारे में बात करते हुए कहा, “संदीप ने इस चोट के बावजूद गुजरात के खिलाफ पूरे चार ओवर गेंदबाज़ी की, जो उनकी बहादुरी को दिखाता है। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”

संदीप की जगह मुंबई के खिलाफ आकाश मधवाल को मिला मौका
गुजरात टाइटंस के खिलाफ Sandeep Sharma ने चोट लगने के बावजूद भी पुरे 4 ओवर खेले। इस दौरान इन्होने 33 रन देकर बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर का विकेट लेकर इस खेल में एहम भूमिका निभाई।
वहीं आज मुंबई के खिलाफ मुकाबले में संदीप शर्मा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बता दें, आकाश मधवाल का राजस्थान की तरफ से यह पहला मुकाबला है। इस सीजन खेले गए किसी भी मैच में इन्होने हिस्सा नही लिया है।
Sandeep Sharma का अब तक का सफर
आईपीएल 2025 में संदीप शर्मा ने राजस्थान के तरफ से 10 मैच खेले हैं। 10 मैचों में प्रदर्शन कर 9 विकेट अपने नाम किया और उनका औसत 40.11 और इकोनॉमी रेट 9.89 रहा।
Read More:
भयंकर बीमारी के साथ 2 सालों तक खेलते रहे सुयश शर्मा, RCB ने नहीं की होती मदद, तो खत्म हो जाता करियर!
हिंदी या पंजाबी नहीं! विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट सॉन्ग, जानकर चौंक जाएंगे आप
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने डेट और वेन्यू का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।