RR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान को अपने ही घर में 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। प्लेऑफ से बाहर चल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है।
जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 5 विकेट गवांते हुए 219 रन बनाएं। हालांकि लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की टीम 209 रनों पर ही ढेर हो गई। और यह मुकाबला 10 रनों से पंजाब किंग्स के नाम हो गया।
RR vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने चोट पर दी अपडेट
मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए श्रेयस ने कहा, "मेरे दाहिने हाथ की उंगली में चोट लगी है और मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है। कल प्रैक्टिस के दौरान मुझे चोट का सामना करना पड़ा और इसकी जांच करानी होगी। मैं मैदान से बाहर रहने के बाद भी खिलाड़ियों को मैसेज दे रहे थे। जब विपक्षी टीम अच्छा खेल रही होती है तो आपकी बॉडी लैंग्वेज गिर जाती है।''
अय्यर ने आगे कहा कि "हरप्रीत बरार ने नेट्स में अच्छी बॉलिंग की है। उन्होंने मैच में भी उसी तरह का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। हमने ऐसी मानसिकता दिखाई है कि परिस्थिति जैसी भी हो हम मुकाबला जीत सकते हैं।"

RR vs PBKS: पंजाब की जीत से बदला अंक तालिका का हाल
राजस्थान के खिलाफ मुकाबला(RR vs PBKS) जीतकर पंजाब किंग्स ने अंक तालिका की लिस्ट में अपना स्थान दूसरे नंबर पर कर लिया है। पंजाब 17 पॉइंट्स व +0.389 नेट रननेट के साथ गुजरात को पछाड़ दूसरे नंबर पर जगह बना ली है। अब PBKS को प्लेऑफ में जाने के लिए एक और मैच जीतना होगा।
वहीं राजस्थान रॉयल्स जो कि प्लेऑफ से बाहर चल रही है, वह 6 पॉइंट्स के साथ नवें स्थान पर ही मौजूद है।