Table of Contents
RR vs MI: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में अपनी बादशाहत कायम रखी है। इस टीम ने इस सीजन का लगातार अपना छठा मुकाबला जीता है। एमआई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया और इस सीजन की 7वीं जीत दर्ज की। इसी के साथ मुंबई ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है और ये टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने की राह पर आगे बढ़ रही है।
मुंबई के लिए इस मुकाबले(RR vs MI) में विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसके लिए इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
बता दें कि पिछले कुछ मैचों से रिकल्टन लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
RR vs MI: मैन ऑफ द मैच बनने के बाद क्या बोले रयान रिकल्टन
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए रिकल्टन ने कहा, "मेरा परिवार यहां पर मौजूद है और उनके सामने इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत ही अच्छा है। मैं अपनी टीम के लिए इस तरह का प्रदर्शन कर बहुत खुश हूं और हमने सही समय पर जीत की लय पकड़ी है।
हमने टूर्नामेंट के शुरुआत में अच्छा नहीं खेला और हम दोनों के लिए अच्छा नहीं था लेकिन हमने सही समय पर फॉर्म हासिल की है और रन बनाए हैं। मौसम खराब होने की वजह से शुरू के 2-3 ओवर आसान नहीं थे लेकिन उसके बाद हमने अच्छी बल्लेबाजी की। हम इसी तरह पूरे टूर्नामेंट के दौरान जीत की लय को बरकार रखना चाहेंगे।"

RR vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार छठी जीत
मुंबई ने इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने 217 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद राजस्थान की टीम को 117 रनों पर समेट दिया और इसी के साथ 100 रनों से जीत हासिल की। मुंबई के लिए बल्ले के साथ रयान और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
तो वहीं हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार ने 48-48 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए, जबकि जसप्रीत बुमराह के नाम 2 विकेट रहे।
RR vs MI: अंक तालिका में पहले स्थान पर मुंबई
मुंबई इंडियंस की टीम अब अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई ने 11 में से 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं और 14 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु की टीम है, जिनके भी 14 अंक है लेकिन मुंबई का रन रेट उनसे बेहतर है।
Read More:
भयंकर बीमारी के साथ 2 सालों तक खेलते रहे सुयश शर्मा, RCB ने नहीं की होती मदद, तो खत्म हो जाता करियर!
हिंदी या पंजाबी नहीं! विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट सॉन्ग, जानकर चौंक जाएंगे आप
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने डेट और वेन्यू का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।