Table of Contents
IPL 2025, RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने एकतरफा जीत हासिल की और इसी के साथ उन्होंने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने इस मुकाबले में 100 रनों से जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया है।
राजस्थान ने इस मुकाबले में टॉस (RR vs MI) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। एमआई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
इसी के दम पर मुंबई ने 217 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और मैच को 100 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ मुंबई ने 2012 के बाद राजस्थान को पहली बार जयपुर में हराया है।
RR vs MI: मुंबई की शानदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इसी वजह से टीम ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक एंड कंपनी ने 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य दिया।
मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनके अलावा रयान रिकल्टन ने भी 38 गेंदों पर 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े।
कप्तान हार्दिक ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेली और 6 चौके के साथ एक छक्का भी लगाया। सूर्यकुमार यादव भी 48 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जहां पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए। राजस्थान के लिए रियान पराग और महीष तीक्ष्णा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

RR vs MI: राजस्थान की फ्लॉप रही बल्लेबाजी
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और वैभव सूर्यवंशी शून्य पर ऑउट हो गए। तो वहीं यशस्वी जायसवाल भी 13 रन बनाकर ऑउट हो गए। राजस्थान की आधी टीम 50 रनों के भीतर ही पवेलियन वापस लौट चुकी थी। इसके बाद राजस्थान की पारी 117 रनों पर सिमट गई और मुकाबले में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के लिए सबसे अधिक जोफ्रा आर्चर ने 30 रनों की पारी खेली।
RR vs MI: मुंबई के गेंदबाजों का जलवा
मुंबई के गेंदबाजों की इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। मुंबई के लिए कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या के नाम भी 1-1 विकेट रहा।
Read More:
भयंकर बीमारी के साथ 2 सालों तक खेलते रहे सुयश शर्मा, RCB ने नहीं की होती मदद, तो खत्म हो जाता करियर!
हिंदी या पंजाबी नहीं! विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट सॉन्ग, जानकर चौंक जाएंगे आप
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने डेट और वेन्यू का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।