चेन्नई के गेंदबाजों ने किया कमाल, जाल में फंसे राजस्थान के बल्लेबाज, नितीश राणा चमके; CSK को मिला 183 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 RR vs CSK 11th Match: आईपीएल 2025 के 11वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 182/9 रन बोर्ड पर लगाए।

iconPublished: 30 Mar 2025, 09:21 PM
iconUpdated: 30 Mar 2025, 09:28 PM

IPL 2025 RR vs CSK 11th Match Innings Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 182/9 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए नितीश राणा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन स्कोर किए। वहीं, इस दौरान चेन्नई के लिए खलील, नूर और पथिराना ने 2-2 विकेट लिए।

चेन्नई ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला (IPL 2025)

बता दें कि मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी के बाद अब तक टीम का यह फैसला काफी हद तक ठीक नजर आया है। सीएसके की तरफ से धारदार गेंदबाजी देखने को मिली। बाकी मैच खत्म होने के बाद पूरी तरह से पता लगेगा कि टॉस के बाद चेन्नई का पहले गेंदबाजी करने का फैसला कैसा साबित होता है।

राजस्थान की पारी (IPL 2025)

पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने पहला विकेट 04 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (04) के रूप में खोया। इसके बाद नितीश राणा और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए 82 (42 गेंद) बनाए। इस साझेदारी के खत्म होने से राजस्थान ने दूसरा विकेट 86 रन पर संजू सैमसन के रूप में खोया, जो 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

फिर तीसरे विकेट के लिए नितीश राणा और रियान पराग ने 38 (24 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के खत्म होने से टीम ने तीसरा विकेट 124 रन पर नितीश राणा के रूप में खोया, जिन्होंने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली।

इसके बाद टीम को कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिली सकी। टीम ने यहां से जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और 20 ओवर में 182/9 रनों के टोटल तक ही पहुंच सकी। शुरुआती 10 ओवर में टीम ने 100/2 रन बोर्ड पर लगा लिए थे। लेकिन अगले 10 ओवर में टीम ने सिर्फ 82 रन ही स्कोर किए।

Read more:

300 का जुनून पड़ा SRH पर भारी? लगातार दूसरी हार के बाद बोले कप्तान पैट कमिंस – घबराने की जरूरत नहीं...

Follow Us Google News