IPL 2025 RR and RCB Captain: एक हफ्ते तक सस्पेंड रहने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले आईपीएल 2025 का 58वां मैच खेला जाएगा। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। लेकिन कई विदेशी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
इन सबके बीच बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में जानते हैं इन दोनों के बाहर होने के बाद कौन उनकी कप्तानी करेगा।
IPL 2025 के दोबारा शुर होने पर कौन होगा RCB और RR का कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
सूत्रों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान रजत पाटीदार की उंगली में गंभीर चोट लग गई थी। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी उंगली में स्प्लिंट लगाया है और उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसी वजह से वे फिलहाल अभ्यास से दूर हैं। ऐसे में उनकी जगह कप्तानी के लिए जितेश शर्मा को लेकर चर्चा हो रही है। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
राजस्थान रॉयल्स:
वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को चोटों के कारण कई मुकाबले मिस करने पड़े हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में वो केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले, क्योंकि उनकी उंगली में चोट थी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें विकेटकीपिंग से मना कर दिया था। ऐसे में वे कप्तानी भी नहीं कर पाए।
बाद में जब उन्हें विकेटकीपिंग की अनुमति मिली, तो उन्होंने कप्तानी संभाली। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए उनके पेट में गेंद लग गई, जिससे उन्हें एब्डॉमिनल इंजरी हो गई। इस वजह से उन्हें फिर से कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ा। जब जब संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे, तब तब रियान पराग ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है। ऐसे में आगे भी रियान पराग ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली सकते हैं।
Read More Here: