IPL 2025 Reminder matches schedule: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दोबारा शुरू होने का तारीख सामने आ गई है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों के शेड्यूल का एलान कर दिया है। 17 मई, शनिवार से दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के जरिए दोबारा सीजन की शुरुआत होगी। फाइनल मैच 3 जून, मंगलवार को खेला जाएगा।

6 वेन्यू में खेले जाएंगे बाकी मैच (IPL 2025)

आईपीएल की तरफ से जारी की गई मीडिया एडवाजरी में बताया गया कि कुल 17 मुकाबले 6 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें दो डबल हेडर्स शामिल होंगे। दोनों ही डबल हेडर्स रविवार को खेले जाएंगे। बता दें कि अभी सिर्फ लीग मैचों के लिए वेन्यू का एलान किया गया है। 6 वेन्यू में- बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद शामिल है।

सरकार और सुरक्षा एजेंसी के साथ सलाह के बाद लिया गया फैसला (IPL 2025)

मीडिया एडवाइजरी में बताया गया, "बीसीसीआई को आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों व सभी प्रमुख हितधारकों के साथ बातचीत के बाद बोर्ड ने बाकी के सीजन के आगे बढ़ाने का फैसला किया।

IPL 2025 के बाकी मैचों का शेड्यूल

17 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु (7:30 PM)

18 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर (3:30 PM)

18 मई- दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, दिल्ली (7:30 PМ)

19 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ (7:30 PM)

20 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली (7:30 PM)

21 मई- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई (7:30 PМ)

22 मई- गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद (7:30 PМ)

23 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु (7:30 PM)

24 मई- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर (7:30 PM)

25 मई- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद (3:30 PM)

25 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली (7:30 PM)

26 मई- पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर (7:30 PM)

27 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ (7:30 PM)

29 मई- क्वालीफायर- 1, वेन्यू तय होना बाकी (7:30 PM)

30 मई- एलिमिनेटर, वेन्यू तय होना बाकी (7:30 PM)

1 जून- क्वालीफायर- 2, वेन्यू तय होना बाकी (7:30 PM)

3 जून- फाइनल, वेन्यू तय होना बाकी (7:30 PM)।

Read more:

इंग्लैंड में भारत को खलेगी इन 4 खिलाड़ियों की कमी, सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर की बढ़ी परेशानी