RCB vs SRH: आईपीएल 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रनों से हराया और इसी के साथ आरसीबी का टॉप-2 में पहुंचने का सपना टूट सकता है। बता दें कि इस सीजन अब तक बेंगलुरु ने अपने घर के बाहर सभी मुकाबले जीते थे लेकिन इस बार उन्हें लखनऊ में हार का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरु की इस हार से अंक तालिका के दरवाजे और भी खुल गए हैं और सभी टीमों के पास अब टॉप-2 में फिनिश करने का मौका मिल गया है। बता दें कि इस मैच हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बना लिए थे। इसके बाद बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवरों में 189 रनों पर सिमट गई और इसी के साथ उन्हें 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
RCB vs SRH: हैदराबाद की शानदार बल्लेबाजी
इस मुकाबले में आरसीबी की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने टॉस जीता था और उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए। उनके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। ईशान की इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
ईशान के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। तो वहीं बेंगलुरु के लिए रोमारियो शेफर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।

RCB vs SRH: पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पस्त हुई बेंगलुरु
इस मुकाबले(RCB Vs SRH) में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसकी वजह से बेंगलुरु इस लक्ष्य को हासिल नहीं सकी। कमिंस ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 4 ओवर में 28 रन खर्च करते हुए आरसीबी के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बेंगलुरु के लिए फिल सॉल्ट ने सबसे अधिक 32 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने भी 43 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। इसी वजह से बेंगलुरु 19.5 ओवरों में 189 रनों पर सिमट गई और उन्हें 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Read More: अगले सीजन RCB के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? सामने आए वीडियो ने सभी को चौंकाया