Table of Contents
RCB vs SRH: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। यह मुकाबला 23 मई की शाम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, जहां SRH ने 42 रनों से जीत दर्ज की और बेंगलुरु को शर्मनाक हार के साथ वापस लौटना पड़ा। हारी हुई RCB के साथ-साथ SRH को जीत के बाद भी दोनों पर जुर्माना लगाया गया है। आइयें जानते है इसके पीछे का कारण।
RCB vs SRH: दोनों टीमों पर क्यों लगा जुर्माना ?
23 मई को खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के कप्तानों पर धीमी ओवर गति के कारण भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। हालांकि RCB के कप्तान रजत पाटीदार इस मुकाबले के दौरान कप्तानी नही कर रहे थे, फिर भी उनपर 24 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। ऐसा इस लिए किया गया क्योंकि IPL के नियमों के अनुसार, नामित कप्तान ही ओवर रेट की जिम्मेदारी का वहन करता है। उधर हैदराबाद के कप्तान पट कमिंस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया है।

RCB के मुकाबले SRH पर कम क्यों लगा जुर्माना ?
लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय का उलंघन किया है। लेकिन SRH के मुकाबले दो गुना ज्यादा भुगतान RCB को करना पड़ रहा है। ऐसा इस लिए किया जा रहा है क्योंकि RCB ने इस सीजन यह दूसरी बार नियम का उलंघन किया है। जबकि SRH की यह पहली गलती है। इससे पहले RCB ने 7 अप्रैल को पहली बार ओवर रेट उल्लंघन किया था इसी कारण RCB के कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया गया है।
RCB vs SRH: दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
दोनों टीमों के कप्तान के अलावा दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों, जिसमे इम्पैक्ट प्लेयर भी मौजूद है, सभी खिलाड़ियों पर 6 लाख का जुर्माना या फिर उनके मैच फीस का 25% का जुर्माना लगाया गया है।