IPL 2025 RCB vs LSG 70th Match Highlights: आईपीएल 2025 के 70वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) को हराकर क्वालीफायर-1 में जगह पक्की कर ली है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा टोटल चेज करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में कप्तान जितेश शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा।

जितेश शर्मा बने हीरो (RCB vs LSG)

बेंगलुरु को जीत दिलाने में मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे जितेश शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए सिर्फ 33 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 257.58 का रहा। इस पारी की बदौलत जितेश रन चेज में आरसीबी के लिए हीरो बने।

आरसीबी ने तीसरा सबसे बड़ा टोटल किया चेज (RCB vs LSG)

मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 227/3 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलते हुए 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 118 रन स्कोर किए।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी ने सिर्फ 18.4 ओर में 230/4 रन बनाकर जीत हासिल की और टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज पूरा करने का कमाल किया।

रन चेज में आरसीबी

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी की शुरुआत अच्छी रही। टीम को पहला झटका 61 रन के स्कोर पर लगा। हालांकि इसके बाद लगातार 2 विकेट गंवा दिए। 90 रन के स्कोर पर टीम को दूसरा और तीसरा झटका लग गया, जहां से लगा कि अब बेंगलुरु के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। इसके बाद 123 रन के स्कोर अच्छी पारी खेल रहे विराट कोहली पवेलियन लौट गए।

कोहली के विकेट के बाद फैंस की उम्मीदें और खत्म हो गईं। लेकिन, जितेश शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए और फैंस को खुश करते हुए टीम को जीत दिला दी।

Read more:

फैन ने R Ashwin को कहा 'CSK छोड़ने', लाइव चैट में इमोशनल हुए क्रिकेटर! वीडियो वायरल