IPL 2025 RCB vs LSG 70th Hero For RCB: आईपीएल 2025 का 70वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच (RCB vs LSG) खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया मुकाबला क्वालीफायर-1 में जगह बनाने के लिए लिहाज से बेंगलुरु के लिए काफी अहम था। आरसीबी ने जीत हासिल कर क्वालीफायर-1 में अपना नाम लिखवा लिया। टीम को जीत दिलाने में जितेश शर्मा, विराट कोहली और एक तीसरे खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया।
1- जितेश शर्मा (RCB vs LSG)
मुकाबले में आरसीबी रन चेज के लिए मैदान पर थी। टीम के लिए मुकाबले में कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85* रन स्कोर किए। जितेश की इस पारी ने टीम को रन चेज में 18.4 ओवर में 230/4 रन बनाने में मदद की। कप्तान जितेश नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे। जितेश के उतरने से पहले टीम ने जीत की उम्मीद खो दी थी।
2- विराट कोहली (RCB vs LSG)
रन चेज में विराट कोहली ने भी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। ओपनिंग पर उतरे कोहली ने 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन स्कोर किए। कोहली और सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी भी थी। कोहली की पारी भी टीम को जीत दिलाने में काफी अहम रही।
3- मयंक अग्रवाल
बेंगलुरु के लिए नंबर पांच पर उतरे मयंक अग्रवाल ने टीम को जीत की लाइन पार करवाने में बहुत ही अहम किरदार अदा किया। मयंक ने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 41* रन स्कोर किए। मयंक अग्रवाल का अंत तक खड़ा रहना टीम के लिए बड़ा वरदान साबित हुआ।
मयंक ने चौथे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ मिलकर 33 (20 गेंद) रनों की साझेदारी की। फिर पांचवें विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा के बीच 107* (45 गेंद) रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम ने जीत की लाइन पार की।
Read more:
RCB vs LSG: लखनऊ को घर में हराकर आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में बनाई जगह, तीसरा सबसे बड़ा टोटल किया चेज