RCB vs KKR: आईपीएल 2025 की एक ब्रेक के बाद शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टूर्नामेंट का 59वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया। इसी के साथ दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए हैं।
बता दें कि फैंस को उम्मीद थी कि एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच को रद्द करना पड़ा। इस मुकाबले से पहले भी बेंगलुरु में लगातार बारिश की संभावना थी और ये कम ही चांस था कि मैच हो सकेगा। फैंस के लिए ये निराश करने वाली बात है क्योंकि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर दिखाई देने वाले थे।
RCB vs KKR: बेंगलुरु और कोलकाता को मिले एक-एक अंक
मुकाबला रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए हैं। इसी के साथ आरसीबी के अब कुल 17 अंक हो गए हैं और वे अंकतालिका में भी सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। बेंगलुरु की टीम के अब कुल 12 मुकाबले हो चुके हैं और 2 मैच बाकी हैं। ऐसे में इन दोनों मुकाबलों में से एक मैच भी जीतने के साथ ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए अपना स्थान पक्का कर लेगी।
तो वहीं कोलकाता के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल था। उन्हें अपने दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना था और बाकी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना था। ऐसे में उनके लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि एक मैच बारिश में धुल गया है और अब उनका एक ही मुकाबला बचा हुआ है। ऐसे में वे अपने अंतिम मैच में जीत हासिल कर कुछ अच्छी यादों के साथ टूर्नामेंट की समाप्ति करना चाहेंगे।

RCB vs KKR: अंकतालिका में नंबर वन बेंगलुरु
मुकाबला रद्द होने के बाद अब अंकतालिका में बेंगलुरु की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। आरसीबी के अब 17 अंक हो गए हैं और वे पहले स्थान पर हैं।