फिल साल्ट और रजत पाटीदार बाहर, नया कप्तान, 4 बड़े बदलाव के साथ केकेआर के खिलाफ उतर सकती है RCB, इन 11 को मौका!

RCB vs KKR Playing 11: आईपीएल 2025 एक हफ्ते रद्द होने के बाद फिर से शुरू हो गया है। 17 मई को इस सीजन का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। एक लंबे ब्रेक के बाद बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। ऐसे में आइयें जानते हैं KKR के खिलाफ RCB की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 16 May 2025, 06:38 PM
iconUpdated: 16 May 2025, 06:39 PM

RCB vs KKR Playing 11: आईपीएल 2025 एक हफ्ते रद्द होने के बाद फिर से शुरू हो गया है। 17 मई को इस सीजन का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। एक लंबे ब्रेक के बाद बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। ऐसे में आइयें जानते हैं KKR के खिलाफ RCB की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

ओपनिंग करने उतरेंगे जैकब बेथेल और विराट कोहली (RCB vs KKR Playing 11)

विराट कोहली के साथ फिलिप सॉल्ट की जोड़ी बेहतरीन देखने को मिलती है। हालांकि वह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके कारण उनकी जगह जैकब बेथेल कुछ मैचों में ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में उम्मीद है कि KKR के खिलाफ विराट कोहली के साथ जैकब बेथेल ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।

बता दें, विराट कोहली लगातार फॉर्म में हैं हाल ही में हुए चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अर्धशतक बनाया। कोलकाता के खिलाफ भी उनसे इसी फॉर्म की उम्मीद रहेगी।

RCB vs KKR Playing 11
RCB vs KKR Playing 11

मिडल ऑर्डर में दिखेगा मयंक अग्रवाल से लेकर जितेश शर्मा का जलवा

RCB के कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे। लेकिन KKR के खिलाफ रजत पाटीदार की वापसी की उम्मीद है। वहीं देवदत्त पूरी तरह से टीम से बाहर हो गए हैं। इनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है।

वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी RCB के साथ जुड़ चुके हैं। साथ ही जितेश शर्मा और टिम डेविड भी पिछले मैचों की तरह ही KKR पर भारी पड़ सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार से लेकर क्रुणाल पांड्या संभालेंगे गेंदबाजी (RCB vs KKR Playing 11)

RCB के तेज और अहम गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मौका दिया जा सकता है। KKR के खिलाफ तेज गेंदबाजी के लिए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल अहम रोल निभाएंगे।

वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा के ऊपर होगी। दोनों ही गेंदबाजों का दबदबा इस सीजन विपक्षी टीमों पर देखने को मिला है।

RCB की संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs KKR Playing 11)

जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एंगिडी।

Read More: 'फिर मुझे फोन आया कि...' RCB के हाथों ठगे गए थे Rajat Patidar? कप्तान ने बताया कैसे फ्रेंचाइजी ने दिया था धोका!

Follow Us Google News