RCB vs KKR Playing 11: इस सीजन का 58वां मुकाबला कल शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला RCB के घर एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिलेगा। जहां RCB प्लेऑफ की रेस में अंक तालिका की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं KKR छठवें नंबर पर है। ऐसे में आइए जानते हैं RCB के खिलाफ KKR की प्लेइंग इलेवन में क्या रणनीति होगी।

ओपनिंग में दिखेगी रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन की जोड़ी

कोलकाता की तरफ से ओपनिंग पर अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ और स्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन की जोड़ी नजर आ सकती है। रहमानुल्लाह की तरफ से अभी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, लेकिन सुनील ने जिताऊ रन बनाएं है। उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी दर्शकों का ध्यान जरूर खीचेंगे।

मिडल ऑर्डर में कप्तान से लेकर रिंकू सिंह का दिखेगा जलवा

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे कप्तानी के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की कमान भी संभाले हुए हैं। वहीं रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल पिछले कुछ मैचों से लगातार फॉर्म में हैं। इनसे टीम की उम्मीद डेथ ओवरों के दौरान ज्यादा है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज अंकृष रघुवंशी और रामनदीप सिंह भी RCB के खिलाफ टीम के लिए जिताऊ रन बना सकते हैं।

RCB vs KKR Playing 11
RCB vs KKR Playing 11

गेंदबाजी में होगा बदलाव (RCB vs KKR Playing 11)

बेंगलुरु की पीच के हिसाब से KKR गेंदबाजों में बदलाव कर सकती है। ज्यादातर तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। जिसमे हर्षित राणा और एनरिक नॉर्खिया बेहतरीन गेंदबाज सिद्ध हो सकते हैं।

वैभव अरोड़ा को एक और मौका टीम दे सकती हैं, लेकिन बता दें, वह पिछले कुछ परियों में नज़र नहीं आए हैं। इसके अलावा स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती के कंधो पर दिखाई देगी।

KKR की संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs KKR Playing 11)

रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, अंकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रामनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा / मोईन अली।

Read More: ‘जब कोहली ने मुझे कप्तानी दी तो मैं चिंतित था...’ बीच आईपीएल रजत पाटीदार ने ये क्या कह दिया? मचा बवाल!