Table of Contents
RCB vs KKR Dream Team: आईपीएल 2025 को भारत के ऑपरेशन सिंदूर की वजह से अचानक से स्थगित करना पड़ा था। ऐसे में एक ब्रेक के बाद ये टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है। दोबारा शुरू होने के बाद अब पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है।
इस सीजन बेंगलुरु का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, तो वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार संघर्ष करती हुई दिखाई दी है।
बेंगलुरु में इस सीजन अब तक आरसीबी अच्छा खेल नहीं दिखा सकी है लेकिन अगर वे इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो उनका प्लेऑफ का रास्ता साफ हो जाएगा। इस समय ये टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।
ऐसे में आइए नजर डालते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले के लिए फैंटसी टीम में किन खिलाड़ियों को चुन(RCB vs KKR Dream Team) सकते हैं।
बेंगलुरु का मौसम और पिच रिपोर्ट (RCB vs KKR Dream Team)
अगर बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो यहां पर मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना है। तो वहीं मैच के समय काले बादल छाए रहेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। वैसे तो आमतौर पर बेंगलुरु में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार कई मौकों पर पिच से गेंदबाजों को भी मदद मिली है। ऐसे में तेज गेंदबाज को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करना बेहतर विकल्प हो सकता है।
बेंगलुरु बनाम कोलकाता का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर इन दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में हेड टू हेड की बात करें तो यहां पर कोलकाता बाजी मारती हुई नजर आती है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की है। तो वहीं बेंगलुरु को 15 मैचों में जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11(RCB vs KKR Dream Team)
KKR: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
इंपैक्ट प्लेयर: रोवमैन पॉवेल।
RCB: फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
इंपैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल।
RCB बनाम KKR मैच के लिए ड्रीम टीम (RCB vs KKR Dream Team)
विराट कोहली (कप्तान), सुनील नरेन (उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, टिम डेविड, मयंक अग्रवाल, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, लुंगी एंगिडी।
चेतावनी: आपको बता दें कि इस लेख में दी गई जानकारी लेखक की सोच समझ और रिसर्च के आधार पर दी गई है। आप अपने हिसाब से टीम में बदलाव कर सकते हैं।