"उन्होंने मुझसे कहा तुम 360 डिग्री शॉट खेल सकते हो" Jitesh Sharma ने विराट और रोहित नही बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच कल यानी 10 अप्रैल को मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने दिल्ली को हराने का मास्टरप्लान बताया है

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 10 Apr 2025, 08:06 AM

Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच कल यानी 10 अप्रैल को मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने दिल्ली को हराने का मास्टरप्लान बताया है। बता दें कि इस सीजन दिल्ली ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वे अंकतालिका में पहले स्थान पर हैं।

तो वहीं बेंगलुरु की टीम भी शानदार खेल दिखा रही है और उन्होंने इस बार चेन्नई को चेपॉक में 17 सालों बाद हराया था। इसके अलावा मुंबई इंडियंस को उनके घर में घुसकर वानखेड़े में मात दी थी। ऐसे में दोनों की टक्कर देखने लायक होगी।

दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 3 खिलाड़ियों पर निर्भर: Jitesh Sharma

दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए Jitesh Sharma ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि दिल्ली की टीम सिर्फ 3 खिलाड़ियों पर निर्भर है और ये उनकी कमजोरी है। ऐसे आरसीबी की टीम उसी कमजोरी को पकड़ने की कोशिश करेगी और उन्हें भी बेंगलुरु हराएगी।

जितेश ने कहा, "दिल्ली ने भले ही लगातार अपने तीन मुकाबले जीते हैं लेकिन हमारी टीम अच्छा खेल रही है। हमने अपने घर और बाहर भी अच्छा खेल दिखाया है। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली की टीम 3 खिलाड़ियों पर निर्भर है। ऐसे में हमारी टीम का पलड़ा भारी है और हम दिल्ली की इसी कमजोरी का फायदा उठाएंगे।"

Jitesh Sharma ने दिनेश कार्तिक को दिया अपनी बल्लेबाजी का श्रेय

मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जितेश ने शानदार बल्लेबाजी की थी और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले थे। उन्होंने इस मुकाबले में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आखिरी ओवर में एक छक्का लगाया था। एमआई के खिलाफ मैच में शर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब इसी का श्रेय उन्होंने कार्तिक को दिया है।

 Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

शर्मा ने कहा, "दिनेश कार्तिक मुझे एक अलग तरह का बल्लेबाज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं जो शॉट्स खेलता हूं वो काफी हद तक उनकी तरह ही हैं। वे चाहते हैं कि मैदान के चारों तरफ शॉट खेलूं और मैं ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा हूं।"

चिन्नास्वामी में होगा मुकाबला

दिल्ली और बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। दिल्ली ने इस सीजन अब तक खेले गए सभी 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु ने भी 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Read More :

LSG से मिली हार के बाद KKR ने चली तगड़ी चाल, टीम में हुई इस आलराउंडर खिलाड़ी की बीच आईपीएल में एंट्री

Follow Us Google News