Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले को RCB ने 2 रन से जीत कर अंक तालिका के पहले स्थान में जगह बना ली है। वहीं CSK एक और शर्मनाक हार के बाद अभी भी इस लिस्ट में सबसे नीचे 10वे स्थान पर मौजूद है।

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। वहीं RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 213 रन का बड़ा स्कोर चेन्नई के खिलाफ खड़ा कर दिया। 214 रनों का पीछा करती चेन्नई ने 5 विकेट गवांते हुए 211 रन ही बना पाई। इस रोमांचक मुकाबले में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसके कारण विराट कोहली(Virat Kohli) पर सवाल खड़े होने लगे।

लुंगी एनगिडी का ओवर बना विवाद

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु ने भले ही जीत दर्ज की लेकिन एक वाक्या चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, लुंगी एनगिडी के एक ओवर में ऐसा हुआ, जो थोड़ा विवादित था।

अंपायर की उंगली उठने के बाद भी ब्रेविस और जडेजा लेते रहे रन

बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस अपनी दूसरी गेंद खेल रहे थे और एनगिडी की फुल टॉस गेंद उनके पैरों पर जाकर लगी। इसके बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने ऑउट करार दिया। हालांकि, अंपायर की उंगली उठने के बाद भी ब्रेविस और जडेजा रन लेते रहे।

Virat Kohli: रविंद्र जडेजा और डेवाल्ड की गलती

उसके बाद जब तक ब्रेविस ने रिव्यू लेने का इशारा किया, तब कर 15 सेकेंड का समय समाप्त हो चुका था। ऐसे में जब कोहली ने डीआरएस का इशारा देखा, तो उन्होंने अंपायर को समय खत्म होने की याद दिलाई और इसके बाद ब्रेविस रिव्यू नहीं ले सके।

Virat Kohli
Virat Kohli

तो वहीं इसमें रविंद्र जडेजा और डेवाल्ड की भी गलती थी क्योंकि अंपायर की उंगली ऊपर जाने के बाद गेंद डेड मानी जाती है और इसके बाद का रन काउंट नहीं होता है। हालांकि, इसके बाद भी वे दूसरा रन लेने लगे।

Read More:

क्या MS Dhoni ने जानबूझकर CSK को हराया मैच? RCB के खिलाफ़ थ्रीलर मुकाबले के अंत पर बुरे फंसे चेन्नई के कप्तान!

IPL 2025: चेन्नई के लिए अगले सीजन 'ट्रंप कार्ड' साबित हो सकते हैं आयुष म्हात्रे! 17 साल के खिलाड़ी ने दी सबसे बड़ी उम्मीद

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।