Table of Contents
RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरु ने 2 रनों से जीत दर्ज की है और इसी के साथ उन्होंने प्लेऑफ लगभग अपना पक्का कर लिया है। इस साल बेंगलुरु ने बेहतरीन खेल दिखाया है और ये मुकाबला उसी को दर्शाता है।
इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी और वे 12 रन ही बना सके और इसी के साथ 2 रनों से जीत हासिल की।
इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए अपना रास्ता तय कर लिया है। चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 96 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद भी वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
RCB vs CSK: बेंगलुरु की शानदार बल्लेबाजी
चेन्नई ने इस मुकाबले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद बाद आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और जैकब बेथेल ने शानदार शुरुआत की। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की।

बेथेल ने 33 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उसके अलावा कोहली ने भी 33 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। हालांकि, बीच में चेन्नई के गेंदबाजों ने वापसी की लेकिन अंत में रोमारियो शेफर्ड ने बेहतरीन बैटिंग की और 14 गेंदों पर 53 रन बनाए।
इसी की बदौलत बेंगलुरु ने 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए। सीएसके के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए।
RCB vs CSK: चेन्नई की बेहतरीन बैटिंग लेकिन मिली हार
चेन्नई इस मुकाबले में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी। ऐसे में उन्होंने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ लिए। सीएसके के लिए युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 48 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा 45 गेंदों पर 77 रन बनाकर नॉट आउट रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
RCB vs CSK: लुंगी एंगिडी का पहला मुकाबला
बेंगलुरु के लिए अपना पहला मैच खेल रहे लुंगी एंगिडी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट झटके। चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 211 रन ही बना सकी और उन्हें 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Read More:
कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।