Romario Shepherd: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के बीच मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु ने अपने ही घर में 2 रनों से चेन्नई को धूल चटा दी। यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर बेंगलुरु अंक तालिका की लिस्ट में सबसे ऊपर पहले स्थान पर एक बार फिर अपनी जगह बना ली है।

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 5 विकेट गवांते हुए 213 रन बनाएं। 214 रनों का पीछा करती चेन्नई ने मात्र 2 रन से यह मुकाबला हार गया। उन्हें इस सीजन का 9वें हार का सामना करना पड़ा। आज चेन्नई से RCB को जीत दिलाने वाले हीरो बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड(Romario Shepherd) रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच बने Romario Shepherd

मुकाबले में जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए रोमारियो शेफर्ड ने कहा, "मुझे आज खेलने का मौका मिला और मुझे इसका लंबे समय से इंतजार था। टीम को एक अच्छे फिनिश की जरूरत थी। मैं आज अपने बल्ले का शेप ठीक रखने की कोशिश कर रहा था और इसी वजह से इतनी पॉवर निकल रही थी।

दिनेश कार्तिक ने हमें मैच से पहले कुछ चीजें सिखाई और आज वो मैदान में हमारे काम आई। मैं स्कोर को नहीं देख रहा था। बस मैं हर गेंद पर चौका या छक्का लगाने की कोशिश कर रहा था।

Romario Shepherd
Romario Shepherd

Romario Shepherd ने गेंदबाजों को दिया क्रेडिट

शेफर्ड ने आगे कहा, "मैं बस खुद को शांत रखता हूं और इसी वजह से बड़े शॉट्स खेल पाता हूं। गेंद के साथ मेरा दिन अच्छा नहीं रहा लेकिन हमारे बाकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसकी वजह से हम जीत हासिल कर सके।

Romario Shepherd की पारी

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में बेंगलुरु की बल्लेबाजी अंत के ओवरों में संघर्ष कर रही थी। ऐसे में शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 6 छक्के जड़े।

इस पारी के साथ स्टार ऑलराउंडर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे ऊपर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 13 गेंदों पर ये कारनामा किया था।

Read More:

'मैंने 20 लाख की उम्मीद...', 2008 आईपीएल नीलामी में विराट कोहली को अनसोल्ड होने का था डर! खुलासा कर सभी को चौंकाया!

कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।