RCB vs CSK: आईपीएल 2025 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी(RCB vs CSK) करने उतरी RCB ने 5 विकेट गवां कर 213 रन बनाएं। 214 रनों का पीछा कर रही चेन्नई संघर्ष करती हुई नज़र आ रही है। जारी मैच के बीच एक ऐसा पल देखने को मिला जो सभी को हैरान कर दिया।
RCB vs CSK: खलील अहमद ने लिया विराट कोहली का विकेट
दरअसल ओपनिंग करने उतरी विराट कोहली और जैकब बेथेल की जोड़ी ने शानदार(RCB vs CSK) पारी खेली। 33 गेंदों में 62 रन बनाएं विराट कोहली का विकेट CSK के लिए एहम था। CSK के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने विराट कोहली का जैसे ही कैच पकड़ा, उसके बाद गेंद को गुस्से में जमीन पर दे मारी। गेंदबाज खलील का यह रवैया लोगो के पल्ले नहीं पड़ा। उनके इस आक्रामक अंदाज पर अब सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
Khaleel Ahmed not holding back 😭🤣🤣
— Navneet 🚩 (@MSDian067) May 3, 2025
Respect is earned, never seen any player celebrating like this against MS Dhoni or Rohit Sharma...#RCBvsCSK #IPL2025 pic.twitter.com/LojiXJYbAt
दूसरी बार कोहली के खिलाफ देखने को मिला यह अंदाज
यह घटना पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी जब दोनों के बीच तनाव देखने को मिला है। एक मुकाबले के दौरान यह दोनों खिलाड़ी पहले भी आमने सामने थे, उस दौरान खलील अहमद ने विराट कोहली को बाउंसर पर परेशान करने की कोशिश की थी और दोनों खिलाड़ियों के बीच आंखों ही आंखों में टकराव देखने को मिला था।
कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।