Virat Kohli की RCB होगी प्लेऑफ की रेस से बाहर? अपकमिंग मैचों की लिस्ट देख फैंस को लगा बड़ा झटका!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी शानदार खेल दिखा रही है और ऐसा लग रहा है कि वह आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की राह में बेंगलुरु के लिए एक बड़ा ट्विस्ट इंतजार कर रहा है।

iconPublished: 02 May 2025, 09:01 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 03:11 PM

IPL 2025 RCB Playoffs Qualification Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सफर रोमांचक मोड़ पर आ गया है। टीम ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं और पॉइंट्स टेबल में उनकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। +0.521 का अच्छा नेट रन रेट भी प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को मजबूत करता है। हालांकि, क्रिकेट के इस अनिश्चित खेल में कुछ भी निश्चित नहीं माना जा सकता है और आगे की राह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आसान नहीं होने वाली है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ क्वालिफिकेशन सिनेरियो

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए किसी भी टीम को पॉइंट्स टेबल में 16 अंक चाहिए। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सिर्फ एक जीत की जरूरत है। ऐसा करने के लिए बेंगलुरु को बचे हुए चार मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल करनी होगी। लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है। दरअसल, बेंगलुरु को बचे हुए चार मैचों में से तीन मैच अपने घरेलू मैदान पर और सिर्फ एक मैच बाहर खेलना है।

समस्या यह है कि आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आंकड़े सकारात्मक नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अपने होम ग्राउंड पर 4 मैच खेले हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब रही है। अब देखना यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने बचे हुए 3 होम ग्राउंड मैचों में से कोई भी जीत पाती है या नहीं।

RCB के अपकमिंग मैच

  • 3 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (घरेलू)
  • 9 मई: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (बाहर)
  • 13 मई: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (घरेलू)
  • 17 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (घरेलू)

घर में RCB के नतीजे

  • गुजरात टाइटंस से हार (8 विकेट से)
  • दिल्ली कैपिटल्स से हार (6 विकेट से)
  • पंजाब किंग्स से हार (5 विकेट से)
  • राजस्थान रॉयल्स से जीत (11 रन से)
Follow Us Google News