IPL 2025 Josh Hazlewood Return Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई, शनिवार से हो रही है। लेकिन कई टीमों के लिए अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या उनके विदेशी खिलाड़ी दोबारा वापस आएंगे या नहीं। इसी में आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज और जोश हेजलवुड भी शामिल हैं। हेजलवुड इंजरी से भी जूझ रहे हैं, जिसके बाद यह क्लियर नहीं हो पा रहा है कि वह वापस आएंगे या नहीं। अब उनकी वापसी को लेकर का दूध, पानी का पानी हो गया है।

Josh Hazlewood की वापसी को लेकर साफ हुई चीजें

तो आपको बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि Josh Hazlewood का आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में वापस आना तय है। हालांकि उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर कोई तारीख नहीं तय हो सकी है कि कब हेजलवुड भारत वापस आएंगे।

आरसीबी के मैच से ही दोबारा होगी आईपीएल की शुरुआत

बताते चलें कि 17 मई से दोबारा शुरू होने वाले आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी।

आरसीबी के लिए Josh Hazlewood का कमाल

अब तक जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 10 मैचों में 17.28 की शानदार औसत से 18 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा और चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद संयुक्त रूप से 20-20 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आरसीबी

गौरतलब है कि आरसीबी ने 11 लीग मैच खेल लिए हैं। इन मैचों में 8 जीत के साथ टीम 16 पॉइंट्स हासिल कर पहले पायदान पर है। यहां से टीम को प्लेऑफ में पुख्ता जगह हासिल करने के लिए सिर्फ एक जीत और चाहिए है।


Read more:

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने खुलेआम कर दी बाबर आजम की 'बेइज्जती', मुंह दिखाने लायक नहीं बचा पाकिस्तानी बल्लेबाज