RCB Slow On Learning: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि टीम सीखने में थोड़ी कमजोर है। उन्होंने घरेलू मैदान पर मिली लगातार तीसरी हार के बाद ऐसा कहा।
"RCB सीखने में थोड़ी कमजोर है.... पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद हेजलवुड ने अपनी ही टीम का बनाया मजाक

Josh Hazlewood RCB Slow On Learning: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बीते शुक्रवार (18 अप्रैल) पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। यह आरसीबी की घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लगातार तीसरी हार रही। इस हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि टीम गलतियों से सीखने में कमजोर है।
घरेलू मैदान पर अच्छा नहीं रहा सीजन (RCB)
बता दें कि रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने अब तक सीजन में 7 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने तीनों ही मुकाबले घरेलू मैदान पर गंवाए हैं। वहीं बाहर खेले गए चारों में मैचों में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है। इस लिहाज से घरेलू मैदान पर आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम को घरेलू मैदान पर सीजन की पहली जीत कब मिलती है।
सीखने में कमजोर आरसीबी (RCB)
जोश हेजलवुड ने कहा, "घर पर लगातार तीन हार। हम शायद शुरुआती दो मैचों से सीखने में काफी कमजोर रहे और हम उसे प्रैक्टिस में भी नहीं ला पाए जो हम कर सकते थे।"
वापसी करेगी टीम
आगे हेजलवुड में टीम की वापसी को लेकर कहा, "लेकिन हम इस खेल में गहराई से जाएंगे और आप जानते हैं, जब हम बेंगलुरु वापस आएंगे तो शायद और भी गहराई से इसका जांच करेंगे और बारीकी से कुछ आईडिया निकालेंगे कि हम कहां सीख सकते हैं और सुधार कर सकते हैं।"
हेजलवुड ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि पिछले मैचों की तुलना में गेंदबाजी में जाहिर तौर पर सुधार आया है। तो हम धीरे-धीरे वहां पहुंच रहे हैं, लेकिन शायद इतनी तेजी से नहीं।"
पंजाब के खिलाफ 5 विकेट से झेली हार
गौरतलब है कि आरसीबी को पंजाब के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट से हार का का सामना करना पड़ा था बारिश के कारण मुकाबल 14-14 ओवर का खेला गया था।
Read more: