IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने बताया कि आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
IPL 2025 के पहले मुकाबले में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग XI, पूर्व खिलाड़ी ने दुनिया के सामने खोल दिया सीक्रेट?

IPL 2025 RCB Playing XI By Mohammad Kaif: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस बार दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी। अजिंक्य रहाणे केकेआर की और रजत पाटीदार आरसीबी की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। अब सवाल यह उठ रहा है कि केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? इस बारे में टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपनी राय पेश की।
मोहम्मद कैफ ने बताई आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने केकेआर के खिलाफ होने वाले आईपीएल के पहले मुकाबले के लिए बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की। कैफ ने अपनी राय रखते हुए पहले मुकाबले में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन सेट की।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन मोहम्मद कैफ के जरिए
कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन बताते वक्त विराट कोहली और फिल सॉल्ट को ओपनर के रूप में चुना। कैफ ने कहा कि पिछले सीजन कोहली ने 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी थी। वहीं फिल सॉल्ट को उन्होंने घातक बल्लेबाज बताया। इसके बाद नंबर तीन पर उन्होंने देवदत्त पाडिक्कल को रखा।
मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर (RCB)
फिर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने मिडिल ऑर्डर की शुरुआत करते हुए नंबर 4 पर कप्तान रजत पाटीदार को रखा, जो स्पिन के खिलाफ काफी सक्षम बल्लेबाज हैं। फिर नंबर पांच पर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रखा। आगे बढ़ते हुए नंबर छह पर जितेश शर्मा को चुना, जो विकेटकीपर का भी रोल अदा करेंगे।
फिर नंबर सात पर भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को रखा। कैफ ने कहा कि क्रुणाल को आप गेम कंट्रोल करने के लिहाज से ऊपर भी भेजा जा सकता है। इसके बाद नंबर आठ पर लेग स्पिनर सुयाश शर्मा को रखा।
फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट (RCB)
कैफ ने फास्ट बॉलिंग के लिए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और बाएं हाथ के युवा पेसर यश दयाल को चुना।
मोहम्मद कैफ के जरिए चुनी गई RCB की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पाडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, सुयाश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर- टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल।
Read more: