Table of Contents
IPL 2025 RCB got good news: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। इस मेगा इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को पिछले मैच में कुछ झटके लगे थे। जहां एक तरफ तो आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं इसी मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड चोटिल हो गए।
RCB के साथ एक बार फिर से जुड़ने जा रहे हैं जोश हेजलवुड
स्टार बल्लेबाज टिम डेविड के चोटिल होने से चिंतित दिख रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को एक बहुत बड़ी खुश खबरी मिली है। प्लेऑफ की जंग से पहले आरसीबी के फैंस को ऐसी खबर मिली है कि वो खुशी से झूम उठेंगे। क्योंकि यहां इस टीम के साथ एक मैच विनर खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है। जी हां... आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर से टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। जहां इस खबर से टीम को आगे के लिए बड़ा मोटिवेट करेगी।
हेजलवुड की वापसी को लेकर आरसीबी ने दी जानकारी
रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापसी कर रहे हैं। आरसीबी के लिए इस सीजन कमाल की गेंदबाजी कर टीम के कई मैचों में अहम योगदान देने वाले हेजलवुड की वापसी से अब टीम को आगे के मैचों में गेंदबाजी में मजबूती मिलेगी। आरसीबी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए जोश हेजलवुड का किट बैग शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है Lost and Found.
जोश हेजलवुड की वापसी से RCB की गेंदबाजी फिर से होगी मजबूत
जोश हेजलवुड के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। जहां उन्होंने पहले 10 मैचों में अपने नाम 18 विकेट किए हैं। इस कंगारू गेंदबाज के प्लेऑफ से पहले टीम में वापसी की खबर सामने आने के बाद आरसीबी को फिर से प्रबल दावेदार माना जा सकता है। जहां ना सिर्फ उनकी गेंदबाजी में धार मिलेगी। बल्कि टीम के मनोबल में भी बढ़ावा मिलेगा।
Also Read- IPL 2025: पंजाब किंग्स की टॉप 2 की उम्मीदों को लगा करारा झटका, दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से रौंदा