RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई को दी शिकस्त, जानें कप्तान रजत पाटीदार ने किसे दिया क्रेडिट

Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने गेंदबाजों को सारा क्रेडिट दिया।

iconPublished: 08 Apr 2025, 12:32 AM
iconUpdated: 08 Apr 2025, 12:35 AM

Rajat Patidar Statement: आईपीएल 2025 का 20वां लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दोनों के बीच यह भिड़त मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई, जिसमें रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रनों से जीत अपने नाम की। इस जीत के बाद कप्तान पाटीदार काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

मैच के बाद क्या बोले आरसीबी के कप्तान? (Rajat Patidar)

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच के बाद करते हुए कहा, "यह बहुत शानदार मैच था। जिस तरह गेंदबाजों ने जिगरा दिखाया, वो शानदार था, सही बताऊं तो यह अवॉर्ड बॉलिंग यूनिट को जाता है। इस मैदान पर बैटिंग यूनिट को रोक पाना आसान नहीं है, इसलिए क्रेडिट उन्हें जाता है। जिस तरह तेज गेंदबाजों ने अपने प्लान सफल किए वो शानदार था।"

क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी पर बोले पाटीदार

स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी को लेकर रजत पाटीदार ने कहा, "जिस तरह क्रुणाल ने गेंदबाजी की वो शानदार था। आखिरी ओवर में, यह आसान नहीं था, मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की है और जो साहस दिखाया है वह शानदार है। उस वक्त यह क्लियर था कि हमें खेल को गहराई तक ले जाना होगा। इसलिए, चर्चा यह थी कि खेल को आगे बढ़ाया जाए और केपी (क्रुणाल पांड्या) के आखिरी ओवर का उपयोग किया जाए।"

विकेट को लेकर क्या बोले?

आगे रजत पाटीदार ने कहा, "विकेट अच्छा था और गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। हार्दिक पांड्या के ओवर के बाद, मैंने पूरी ताकत झोंक दी। रिस्ट स्पिनर मुख्य गेंदबाजों में से एक है क्योंकि वे विकेट लेने के काबिल हैं और जिस तरह से उन्होंने (सुयश शर्मा) गेंदबाजी की वह शानदार था।"

Read more:

10 साल बाद वानखेड़े में लहराया RCB का झंडा, Viral Kohli और Rajat Patidar के तूफानी बल्लेबाजी के बाद 20वें ओवर में इस गेंदबाज की वजह से हार्दिक की आंखो में आएं आंसू

Follow Us Google News