Rajat Patidar Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां लीग मैच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में बेंगलुरु ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में यश दयाल ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने आखिरी ओवर में एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ 15 रन डिफेंड किए। लेकिन, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने दयाल के अलावा बाकी गेंदबाजों को भी क्रेडिट दिया।
मैच के बाद क्या बोले Rajat Patidar?
मैच के बाद बात करते हुए रजत पाटीदार ने कहा, "यह टाइट मैच था। उनके बल्लेबाजों को क्रेडिट जाता है, जिस तरह उन्होंने बैटिंग की, यह देखने में बहुत शानदार था।" अपने गेंदबाजों पर पाटीदार ने कहा, "जिस तरह से गेंदबाजों ने अपनी काबीलितय दिखाई, वो शानदार था।"
यश दयाल पर बोले Rajat Patidar
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, 'वह (यश दयाल) हमारी टीम का मुख्य गेंदबाज है, डेथ ओवर स्पेशलिस्ट। सीधा मैसेज था कि उसे आखिरी ओवर दिया जाए। पिछले साल उसने टीम के लिए यही चीज की थी और आज फिर वैसा ही किया।"
आगे पाटीदार ने कहा, "मुझे सुयश पर भी भरोसा था। वह आरसीबी के लिए अच्छे ओवर डाल रहा है। फैसला 50-50 था और मैंने अपने गेंदबाज को बैक किया और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, वो बहुत शानदार था।"
रोमारिया शेफर्ड और लुंगी एनगिडी पर बोले Rajat Patidar
रजत पाटीदार ने रोमारिया शेफर्ड के छक्कों पर बात करते हुए कहा, "सीधा वहां जाकर लंबे छक्के लगाना आसान नहीं होता है। उसके पास पॉवर और स्किल है। डगआउट से उसके लंबे छक्कों का आनंद ले रहा था।" लुंगी एनडिगी पर आरसीबी के कप्तान ने कहा, "वह बहुत अनुभवी गेंदबाज है। मुझे उस पर अच्छा भरोसा था।
पाटीदार ने आगे कहा, "एक टीम के रूप में टॉप पर होना पॉजिटिव है। हम क्वालीफिकेशन को लक्ष्य नहीं बना रहे हैं और ये तीनों मैच अहम हैं।"
Read more:
एमएस धोनी के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, IPL 2025 से CSK के एलिमिनेट होने के बाद कह दी बड़ी बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।