IPL 2025 RCB Dinesh Karthik Question On Pitch: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में अब तक 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें 3 में जीत मिली है। टीम ने तीनों ही जीत बाहर के मैदानों पर हासिल की है, जबकि टीम को दोनों हार घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में झेलनी पड़ी हैं। घरेलू मैदान पर मिली लगातार दो हार के बाद टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने पिच क्यूरेटर पर सवाल खड़ा कर दिया। कार्तिक ने कहा कि पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित नहीं हो रही है।
दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद कार्तिक ने उठाया सवाल
बता दें कि आरसीबी ने पांचवां लीग मैच घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद कार्तिक ने पिच को लेकर बात की।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्तिक ने कहा, "शुरुआती दो मैचों में हमने अच्छी पिच की मांग की थी। लेकिन यह ऐसी साबित हुई जहां बैटिंग करना मुश्किल रहा। इसलिए हमें जो मिला हमने उसके साथ बेस्ट करने की कोशिश की।"
पिच क्यूरेटर से करेंगे बात (RCB)
आगे पिच क्यूरेटर को लेकर बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "हम उनके (पिच क्यूरेटर) साथ बात करेंगे। हम उन पर काम करने के लिए भरोसा करते हैं। यह ऐसी पिच नहीं है जो बल्लेबाजों को मदद कर रही हो। यह चुनौतीपूर्ण पिच है। अब तक हमने जो मैच खेले हैं उसमें यह केस रहा है।
गुजरात और दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार
गौरतलब है कि आरसीबी ने घरेलू मैदान पर सीजन का पहला मुकाबला 02 अप्रैल, बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में आरसीबी को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फिर रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने घरेलू मैदान पर सीजन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल, गुरुवार को खेला, जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Read more: