Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन की वापसी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल टीम ने कप्तान की वापसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है।
IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन की वापसी पर राजस्थान ने दिया बड़ा हिंट, क्या खेल पाएंगे मुकाबला!

Sanju Samson Return Hint: आईपीएल 2025 का 47वां लीग मैच सोमवार (28 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम में 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले राजस्थान की तरफ से नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की वापसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। तो आइए जानते हैं कि क्या गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में संजू टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं।
क्या गुजरात के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे Sanju Samson?
बता दें कि राजस्थान ने सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबलों में संजू सैमसन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया था। शुरुआत में भी इंजरी के चलते संजू को ऐसा करना पड़ा था। अब दोबारा इंजरी के कारण राजस्थान की तरफ से संजू को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाने का फैसला करना पड़ सकता है। हालांकि अभी संजू को लेकर राजस्थान की तरफ के से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
राजस्थान ने क्या दिया हिंट? (Sanju Samson)
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन विकेटकीपिंग ड्रिल्स करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा संजू बैटिंग की भी थोड़ी-बहुत प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या संजू गुजरात के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं या नहीं।
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 28, 2025
कब चोटिल हुए थे संजू?
गौरतलब है कि राजस्थान ने बीते 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेला था। मैच के दौरान संजू को एब्डोमिनल इंजरी हुई थी। दिक्कत होने के बाद संजू 31 रन पर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। बताते चलें कि संजू ने सीजन में खेल लिए 7 मैचों में करीब 37 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बना लिए हैं। खराब स्थिति में संजू की वापसी राजस्थान के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है।
Read more:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले 4 खिलाड़ी होंगे बाहर, इंग्लैंड दौरे पर टीम में नहीं मिलेगी जगह!