Sanju Samson Recovery Update By Rahul Dravid: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए अच्छा नहीं गुजरा है। एक तरफ टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है और दूसरी तरफ टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह पिछले तीन मुकाबले मिस कर चुके हैं। अब कोच राहुल द्रविड़ के बयान से कहीं ना कहीं साफ हो गया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच से भी संजू का बाहर होना तय है।
Sanju Samson पर रखी जा रही है नजर
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार (30 अप्रैल) को बताया कि नियमित कप्तान संजू सैमसन को रोजाना मॉनीटर किया जा रहा है। राजस्थान को अगला मुकाबला 01 मई, गुरुवार को खेलना है।
Sanju Samson की इंजरी पर क्या बोले राहुल द्रविड़?
राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम में जवाब देते हुए कहा, "संजू अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं लेकिन हमें इसे रोजाना देखना पड़ेगा। यह साइड स्ट्रेन है और कभी-कभी यह साइड स्ट्रेन मुश्किल बन सकते हैं और हम उन्हें लंबे वक्त में नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं।"
द्रविड़ ने आगे कहा, "हम रोजाना के हिसाब से मॉनीटर कर रहे हैं और देखेंगे कि यह कैसे आगे बढ़ता है। हमें हर दिन रिपोर्ट मिलती है कि वह उपलब्ध हैं या नहीं, इसलिए हम इसे रोजाना देखेंगे और देखेंगे कि यह कैसा जाता है लेकिन उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जाती है।" बताते चलें कि अभी इस तरह का कोई अपडेट नहीं आया कि वह पूरे सीजन से बाहर हुए हों।
सीजन में अब तक संजू सैमसन
गौरतलब है कि संजू ने सीजन में 7 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.33 की औसत और 143.58 के स्ट्राइक रेट से 143.58 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक 66 रनों की अर्धशतकीय पारी निकली है। संजू की वापसी राजस्थान के लिए बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।